Page

Thursday, 28 July 2022

Mera Dil Hai / मेरा दिल है








मैं टुट के सनम ऐसे ही तुझे चाहुँगी

तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी

कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की

मैं सात फेरे के सातों वचन निभाऊँगी


तुझे प्यार से देखनेवाला

तुझे अपना समझनेवाला

एक दिल है - एक दिल है - एक दिल ही तो है

मेरा दिल है - मेरा दिल है - मेरा दिल ही तो है (चारों पंक्तियाँ दोहराएं)

..................................म्यूजिक.................................

तेरे लिए सबको मैं आज दिलबर छोड़ के आई

रश्मों के कसमों के सारे बंधन तोड़ के आई

दुखु मैं तो दुखु सोड़े यार को जब पलके उठाऊ

जिदंगी बनाके मेरी जान को मैं सांसों में बसाऊ

तेरे ईश्क में डुबनेवाला

तेझे हरपल डुंडनेवाला

एक दिल है - एक दिल है - एक दिल ही तो है

मेरा दिल है - मेरा दिल है - मेरा दिल ही तो है

..................................म्यूजिक.................................

आजा तेरी सुनी - सुनी माँग को मैं तारों से भर दूँ

सजनी दिवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ

सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आके

ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पाके

तेरी ख्वाब सजानेवाला

तेरी दुनिया बसानेवाला

एक दिल है - एक दिल है - एक दिल ही तो है

मेरा दिल है - मेरा दिल है - हाँ दिल ही तो है

..................................म्यूजिक.................................

तुझे प्यार से देखनेवाला

तुझे अपना समझनेवाला

एक दिल है - एक दिल है - एक दिल ही तो है

मेरा दिल है - मेरा दिल है - हाँ दिल ही तो है

एक दिल है - मेरा दिल है - हाँ दिल ही तो है

--------------------the end--------------------

No comments:

Post a Comment