Page

Sunday, 21 August 2022

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम / Shyam Teri Banshi Pukare Radha Naam










श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम -2

लोग करे मीरा को यूही बदनाम

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम -2

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम -2

साँवरे की बंशी को बजने से काम -2

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

........................म्यूजिक.........................

ओ.....................................................

जमुना की लहरे बंशी बजती छईया

दिखता नहीं है कहां कृष्णा कन्हैया

श्याम का दीवाना ता सारा ब्रीज धाम

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम

साँवरे की बंशी को बजने से काम -2

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

.........................म्यूजिक..........................

ओ..........................................................

कौन जाने बासुरिया किसको बुलाये

जिसके मन भाय ये उसी के गुण गाये

कौन नहीं -2 बंशी के धून का गुलाम

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंशी - कन्हैया तेरी बंशी पुकारे राधा नाम

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम

----------------the end-------------------

No comments:

Post a Comment