Page

Sunday, 14 August 2022

सुनो गौर से दुनिया वालों / Suno Gaur Se Duniya Walo

 







सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों (दोनों पंक्ति दोहराएं)

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी (चार पंक्ति को दोहराएं)

हमने कहा है तुम भी कहो...

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

....................म्यूजिक...............................

आओ हम मिलजुल के बोलो अब तो यारा

अपना जहां है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

ओओ...ओ..............ओ.................ओओ.........4

....................म्यूजिक...............................

चलते सरारे है पानी के धारे है हम काटे कटते नहीं

जो वादा करते है करके निभाते है हम पिछे हटते नहीं

वक्त है उम्र है जोश है और जान है

नाचके नामिटे देश तो अपना शान है (दोनों पंक्ति दोहराएं)

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

....................म्यूजिक...............................

सबके दिलको मोहब्बत से बांधे जो हम ऐसे जनजीर है

ऊँची उड़ाने है ऊँचे इरादे है हम कल की तस्वीर है

जो हमे प्यार दे हम उसे यार प्यार दे

दोस्ती के लिए जिदंगी अपनी वार दे

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

-----------the end------------

इस जमाने ने हमको खिलौना बना दिया

No comments:

Post a Comment