Page

Monday, 26 September 2022

चाहा है तुझको चाहुँगा हरदम / Chaha Hai Tujhako Chahunda Hardam

 








चाहा है तुझको, चाहुँगा हरदम

मरके भी दिल से, ये प्यार ना होगा कम

तेरी याद जो आती है, मेरे आँसु बहते है

अपना तो मिलन होगा, पल-पल ये कहते है

क्या ये जिंदगानी है, बस तेरी कहानी है

बस तेरी कहानी है, ये जो जिंदगानी है

चाहा है तुझको, चाहुँगा हरदम

मरके भी दिल से, ये प्यार ना होगा कम


तेरी वो बातें, वो चाहत की रष्मे

झूठे थे वादे, क्या झूठी थी कश्मे

जाने तमना क्या ये सच है बस इतना कह दे

टुट जाएना लम्हा, ऐतबार का

दे कोई शिला मेरे, इंतजार का

चाहा है तुझको, चाहुँगी हरदम

मरके भी दिल से, ये प्यार ना होगा कम


तेरी हां तेरी जो चाहे कसम लेले

मुझको हम राही तु अपने गम देदे

सारी उमर है मुझको दर्द जुदाई का सहना

रास्ते में खोई है, मंजिले मेरी 

मेरे साथ जाएंगी, मुश्किले मेरी

चाहा है तुझको, चाहुँगा हरदम

मरके भी दिल से, ये प्यार ना होगा कम

तू सामने है मेरे, फिर क्यों ये दूरी है

तुझे कैसे बताउं मैं, हाय क्या मजबूरी है

ये भी कोई जीना है, सिर्फ आँसु पीना है

सिर्फ आँसु पीना है, ये भी कोई जीना है

--------------the end--------------------




No comments:

Post a Comment