Page

Sunday, 21 May 2023

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम // Mere Jindagi Se Jane Ka Kya Loge Tum


 







आरे दौलत या सोहरत दुआ लोगे तुम

या कोई महल नया लोगे तुम (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

हो मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-2

ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम

या लिखनेन की मेरी कला लोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

आरे कुछ तो बोल, मुँह तो खोल, प्यार भी ढूंढ के दे देंगे-2

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के दे देंगे

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के

हो मुझको यू जल्दी भुला दोगे तुम

हो जब गैरों से नजरे मिला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

लावारिस है प्यार तेरा आ...आ...

घर बार कोई नहीं

तु दुश्मन है अब मेरा आ...आ...

यार बार कोई नहीं

हो सनकी है पागल है पागल बनाता है 

जैसे मैंने छोड़ा मुझे आंखे यू दिखाता है

हो पता नहीं क्या चाहता है, मान थोड़ी दे देंगे

जान है तो क्या हुआ, जान थोड़ी दे देंगे

ओ मेरा भी जमीर है, ऐसा थोड़ी होता है

जिंदगी में हर चीज, पैसा थोड़ी होता है

हो ईश्क भी कोई चीज है खुदा है दवा है

ओ चार चाँदनी तुझे मेरी ये बदूआ है

कि चाहोगे जिसको गवा लोगे तुम

जो करते हो शायरी भुला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-4

---------------the end--------------------

No comments:

Post a Comment