> ROJ KA GEET: Mera Soda Saajan Ghar Aaya / मेरा सोड़ा साजन घर आया

Friday, 29 July 2022

Mera Soda Saajan Ghar Aaya / मेरा सोड़ा साजन घर आया








आज मेरे आंगना मेरा प्यार आया रे -2

दिल ने जिसको चाहा ओ दिलदार आया रे

मेरा सोड़ा साजन, हाय सोड़ा साजन

मेरा सोड़ा साजन घर आया


मेरा सोड़ा साजन घर आया

ईद हो गई मेरी मुझे चाँद नजर आ गया

मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका -2

हो....... मेरा सोड़ा साजन घर आया

......................म्यूजिक..............................

कैसा जादु कर दिया तुने जादुगर बेईमान (रब्बा -रब्बा -रब्बा /साथी)

मेरा सोड़ा रे मेरा सोड़ा (मेरा सोड़ा /साथी)

कैसा जादु कर दिया तुने जादुगर बेईमान (रब्बा -रब्बा -रब्बा /साथी)

मैं दिवानी हो गई मेरी जान हुई बेजान

मेरा सोड़ा साजन (मेरा सईयों - सईयों/साथी )

हा मेरा सोड़ा साजन (मेरा सईयों - सईयों/साथी )

मेरा सोड़ा साजन घर आया

ईद हो गई मेरी मुझे चाँद नजर आ गया

मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका -2 (साथी)

मेरा सोड़ा साजन मेरा सोड़ा

हो मेरा सोड़ा साजन मेरा सोड़ा

दिल मचले तेरे संग रहने को - रहने को -2 (साथी)

प्यार वाली प्यारी बात करने को - करने को (साथी)

आ......आ........आ.....आ.........................आ....................-2

आ......आ........आ.....आ.........................आ....................

आज कली के मन की कलिया खिल गई रे (रब्बा -रब्बा -रब्बा /साथी)

मेरा सोड़ा रे मेरा सोड़ा (मेरा सोड़ा /साथी)

आज कली के मन की कलिया खिल गई रे (रब्बा -रब्बा -रब्बा /साथी)

जागे मेरे नासिब सारे खुशिया मिल गई रे

मेरा सोड़ा साजन (मेरा सईयों - सईयों/साथी )

हा मेरा सोड़ा साजन (मेरा सईयों - सईयों/साथी )

मेरा सोड़ा साजन घर आया

ईद हो गई मेरी मुझे चाँद नजर आ गया

मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका -2

सोड़ा साजन मेरा आया जी आया

मेरा सोड़ा साजन मेरा आया जी आया (साथी)

मेरा सोड़ा रे मेरा सोड़ा ( मेरा सईयों - सईयों/साथी) -2

मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका - मुबारीका -2 (साथी)

-------------------the end------------------------------

No comments:

Post a Comment