> ROJ KA GEET: स्वयं अब जागकर हमको / Swam Ab Jagkar Hamko

Friday, 26 August 2022

स्वयं अब जागकर हमको / Swam Ab Jagkar Hamko











स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


हमारे देश की मिट्टी हमें प्राणों से प्यारी है

यहाँ के अन्न जल वायु परम् श्रद्धा हमारी है

स्वभाषा है हमें प्यारी वो प्यारा देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


नहीं है अब समय कोई गहन निद्रा में सोने का

समय है एक होने का न मतभेदों में खोने का

बढ़े बल राष्ट्र का जिससे वा करना मेल है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


जतन हो संगठित हिन्दू सक्रिय भाव भरने का

जगाने राष्ट्र की भक्ति वो उत्तम कार्य करने का

समुन्नत राष्ट्र हो भारत यहीं उद्देश्य है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना

-----------------the end---------------------

No comments:

Post a Comment