> ROJ KA GEET: मेरा दिल भी कितना पागल है / Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai

Tuesday, 6 September 2022

मेरा दिल भी कितना पागल है / Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai

 








मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है -2

पर सामने जब तुम आते हो - 2, कुछ भी कहने से डरता है

ओ मेरे साजन - ओ मेरे साजन, साजन - साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है -2


कितना इसको समुझाता हूँ

कितना इसको बहलाता हूँ (दोनों पंक्ति दोहराएं)

नादान है कुछ ना समझता है

दिन रात ये आहे भरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है -2

पर सामने जब तुम आते हो - 2, कुछ भी कहने से डरता है

मेरे साजन - ओ मेरे साजन, साजन - साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है -2


हर पल मुझको तड़पता है, मुझे सारी रात जगाता है -2

इस बात की तुमको खबर नहीं, ये सिर्फ तुमपे मरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुम से करता है -2

पर सामने जब तुम आते हो - 2, कुछ भी कहने से डरता है

ओ मेरे साजन - ओ मेरे साजन, साजन - साजन, मेरे साजन

साजन - साजन, साजन - साजन -2

--------------------------the end-------------------------

No comments:

Post a Comment