Page

Thursday, 17 November 2022

Hamse jyada kahi pyar hona jay // हमसे ज्यादा कही प्यार होना जाए

 








हो.......................................................................

मिलने से डरता है दिल इकरार हो ना जाए-2

ना मिलो...........ना मिलो......ना मिलो......

हमसे ज्यादा कही प्यार होना जाए

कही प्यार होना जाए - कही प्यार होना जाए (पूरी पंक्ति दोहराएं)


बेताबी..... क्या होती जाने ना दिल

क्या बोलो, कहना थी पाने ना दिल

देखो ना ए हमको, चाहो सनम

चाहत की राहो में, है दर्द गम

कितनी पास है फिर भी दूर है

दोनों इश्क में क्यों मजबूर है

हो.......................................................................

नजरों का तीर दिल के कही पार होना जाए

ना मिलो...........ना मिलो......ना मिलो......

हमसे ज्यादा कही प्यार होना जाए

कही प्यार होना जाए - कही प्यार होना जाए


दीवाना...... कर देना दिवानापन कहते है

इश्क पे ना जोर सनम

जानेमन जानेजा, ये दिल लगी

देखो ना बन जाए, दिल की लगी

वो कैसा दर्द है, वो कैसा हाल है

अबना होश है, अबना ख्याल है

हो.......................................................................

कही जीना मरना भी दुसवार होना जाए

ना मिलो...........ना मिलो......ना मिलो......

हमसे ज्यादा कही प्यार होना जाए

कही प्यार होना जाए - कही प्यार होना जाए


मिलने से डरता है दिल इकरार हो ना जाए

ना मिलो...........

हमसे ज्यादा कही प्यार होना जाए

कही प्यार होना जाए - कही प्यार होना जाए

---------------the end----------------------

No comments:

Post a Comment