थम के बरस, ओ जरा थम के बरस-2
ओ मुझे मेहबूब के पास जाना है
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
......................म्यूजिक...........................
मैं सज-धज के कब तक करू इंताजार
तु बोल दो की अब रोक ले बवछार (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
ये माँथे की बिंदियाँ ये कजरे की धार
है मेरी मोहब्बत का पहला सिंगार
सोलह बरस, कि हुई अब के बरस
मैं सोलह बरस, कि हुई अब के बरस
हो मुझे मेहबूब के पास जाना है
देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
......................म्यूजिक...........................
उधर ओे परेशां इधर जां जले
तड़के मेरा दिल हथेली मले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
है सावन तु अब छोड़ दे जिद्द भले
जिभर बरसना मिलाके गले
दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस
हाँ, दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस
हो मुझे मेहबूब के पास जाना है
देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
......................म्यूजिक...........................
चाहत से वाकिफ अगर है तो सुन
मेरी तरह एक सनम तु भी चुन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
पड़ेगा मोहब्बत से जब वास्ता
ये बादल तु बदलेगा खुद रास्ता
जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस
जा-जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस
हो मुझे मेहबूब के पास जाना है
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...
थम के बरस, ओ जरा थम के बरस
मुझे मेहबूब के पास जाना है
------------the end--------------------
No comments:
Post a Comment