मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन
शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन
जाने मन - जाने मन - जाने मन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन
शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन
हा ........आ............हा..........हा................................2
आ.............आ................आ.....................................
हो....हो......................हो......हो...............................
..........................म्यूजिक.......................................
इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ए बदन
इसकी धरती तेरे मेरे वासते गगन
इसने ही सिखाया हमको जीने को चलन - जीने का चलन
इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन
जाने मन - जाने मन - जाने मन
मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन
शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन
..........................म्यूजिक.......................................
अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनाएंगे
कोना - कोना अपने देश का सजाएंगे
जश्न होगा जिन्दगी का होंग सब मगन - होंगे सब मगन
इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन
जाने मन - जाने मन - जाने मन
मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन
शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन
जाने मन - जाने मन - जाने मन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
-----------------the end-----------------------
No comments:
Post a Comment