जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, साथी अगर तेरा साथ हो-2
हँसते-हँसते हम, सहले हर सितम-2, हाथ में जो तेरा हाथ हो
जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ........................................
फूल खिले और मुरझाए, सूरज निकले ढल जाए-2
सुख-दुख जीवन के दो रंग है पल में आए पल में जाए
गम के काले बादल हो या आँसु के बरसात हो
जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ............................
छोटी-छोटी आशा हो, छोटे-छोटे सपने हो-2
हँसते गाते घर आँगन में चाँद सितारे अपने हो
तुम तो जुगनु बनके चमकना दिन हो चाहे रात हो
जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ..............................
हँसते-हँसते हम, सहले हर ...................................