> ROJ KA GEET: August 2022

Tuesday, 30 August 2022

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा / Tere Dard Se Dil Aabad Raha

 







तेरे दर्द से दिल आबाद रहा -2

कुछ भुल गए कुछ याद रहा - कुछ याद रहा

तेरे दर्द सा दिल आबाद रहा

कुछ भुल गए कुछ याद रहा - कुछ याद रहा


नसीबा भी क्या रंग लाया

कहाँ लाके हमको मिलाया (दोनों पंक्ति दोहराएं)

अपनी वफा के गुल खिल ना पाए

मिलके भी तुझसे हम मिल ना पाए

दर्दे दिल हम कैसे सहे

दूर भी हम कैसे रहे

तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा -2

कुछ भुल गए कुछ याद रहा - कुछ याद रहा


जाने वफा तुझको क्या दें

दिल कह रहा है दुआ दें (दोनों पंक्ति दोहराएं)

अरमान बुझे है सपने धुंआ है

मर मरके हम तो जिंदा यहाँ है

बेखुदी में हम खो गए

फिर जुदा तुझसे हो गए

चाहत का जहाँ बर्बाद रहा -2

कुछ भुल गए कुछ याद रहा - कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा

कुछ भुल गए कुछ याद रहा - कुछ याद रहा

कुछ याद रहा - कुछ याद रहा - कुछ याद रहा

-----------------the end------------------------


Friday, 26 August 2022

स्वयं अब जागकर हमको / Swam Ab Jagkar Hamko











स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


हमारे देश की मिट्टी हमें प्राणों से प्यारी है

यहाँ के अन्न जल वायु परम् श्रद्धा हमारी है

स्वभाषा है हमें प्यारी वो प्यारा देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


नहीं है अब समय कोई गहन निद्रा में सोने का

समय है एक होने का न मतभेदों में खोने का

बढ़े बल राष्ट्र का जिससे वा करना मेल है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


जतन हो संगठित हिन्दू सक्रिय भाव भरने का

जगाने राष्ट्र की भक्ति वो उत्तम कार्य करने का

समुन्नत राष्ट्र हो भारत यहीं उद्देश्य है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना


स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना

जगाना देश है अपना, जगाना देश है अपना

-----------------the end---------------------

Monday, 22 August 2022

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला / Yashomati Maiya se Bole Nandlal









यशोमती मईया से बोले नन्दलाला -2

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला

राधा क्यूँ गोरी......

ओ...............ओ...............ओ...............

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

बोली मुसकाती मईया ललन को बताया -2

कारी अँधियारी आधी रात में तु आया

लाडला कन्हैया मेरा हो............

लाडला कन्हैया मेरा काली कमली वाला इसलिए कला

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

....................म्यूजिक......................

बोली मुसकाती मईया सुन मेरे प्यारे -2

गोरी - गोरी राधिका के नैन कजरारे

काले नैनो वाली ने हो....................

काले नैनो वाली ने ऐसा जादु डाला इसलिए कला

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

-------------the end---------------

Sunday, 21 August 2022

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम / Shyam Teri Banshi Pukare Radha Naam










श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम -2

लोग करे मीरा को यूही बदनाम

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम -2

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम -2

साँवरे की बंशी को बजने से काम -2

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

........................म्यूजिक.........................

ओ.....................................................

जमुना की लहरे बंशी बजती छईया

दिखता नहीं है कहां कृष्णा कन्हैया

श्याम का दीवाना ता सारा ब्रीज धाम

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम

साँवरे की बंशी को बजने से काम -2

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

.........................म्यूजिक..........................

ओ..........................................................

कौन जाने बासुरिया किसको बुलाये

जिसके मन भाय ये उसी के गुण गाये

कौन नहीं -2 बंशी के धून का गुलाम

राधा का भी शाम बोलो मीरा का भी शाम

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंशी - कन्हैया तेरी बंशी पुकारे राधा नाम

लोग करे मीरा को यूहीे बदनाम

----------------the end-------------------

Saturday, 20 August 2022

एक राधा एक मीरा / Ek Radha Ek Mira






 



एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा

अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो -2

एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी -2

एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा

अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो

एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी

..........................म्यूजिक........................,

राधा ने मधुबन में ढुंढा मीरा ने मन में पाया

राधा जिसे खो बैठी ओ गोविंद मीरा हाथ बैठाया

एक मुरली एक पायल - एक पगली एक घायल

अंतर क्या दोनों की प्रित में बोलो -2

एक सुरत लुभानी - एक मुरत लुभानी -2

..........................म्यूजिक........................,

मीरा के प्रभु गिरधर नागर राधा के मनमोहन -2

राधा निश श्रृंगार करे और मीरा बन गई जोगन

एक रानी एक साथी दोनों आरे प्रेम के प्यासी

अंतर क्या दोनों के सृष्टी में बोलो

एक जीत ना मानी - एक हार ना मानी -2

एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा

अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो -2

एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी -3

------------the end-----------------


Tuesday, 16 August 2022

जीता था जिसके लिए / Jita Tha Jiske Liye

 








हो.........हो.......हो............हो................हो.............3

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था -2

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था -2 

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था -2

............................म्यूजिक....................................

कितनी मोहब्बत है मेरे दिल में कैसे दिखाऊ उसे - कैसे दिखाऊ उसे

दिवानगी ने पागल किया है कैसे बताऊ उसे - कैसे बताऊ उसे

मिटाने से भी ना मिटेगी मेरी दास्तां

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था -2

............................म्यूजिक.......................................

हो.........हो.......हो.................हो.................हो.............3

मेरी नजर में मेरे जिगर में तस्वीर है यार की - तस्वीर है यार की

मेरी खुशी क्या? ये जिदंगी क्या? सौगात है प्यार की - सौगात है प्यार की

उसी के लिए है मेरे तो ये दोनो जहां

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी -2

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी -2

............................म्यूजिक.................................

जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको उसने ही धोखा दिया - उसने ही धोखा दिया

नदान थी जो कुछ भी ना समझी चाहत को रूसवा किया - चाहत को रूसवा किया

बनाके उसी ने उजाड़ा मेरा आसिया

ओ कैसी लड़की थी जिसे तु प्यार करता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था -2

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी -2

एक ऐसा लड़का है जिसे मै प्यार...........................

------------------the end----------------------------

जीता था जिसके लिए ऑडियों सुनने के लिए इस पर क्लिक करें

एक बार तिरंगा हर घर तिरंगा 2022

Sunday, 14 August 2022

सुनो गौर से दुनिया वालों / Suno Gaur Se Duniya Walo

 







सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों (दोनों पंक्ति दोहराएं)

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी (चार पंक्ति को दोहराएं)

हमने कहा है तुम भी कहो...

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

....................म्यूजिक...............................

आओ हम मिलजुल के बोलो अब तो यारा

अपना जहां है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

ओओ...ओ..............ओ.................ओओ.........4

....................म्यूजिक...............................

चलते सरारे है पानी के धारे है हम काटे कटते नहीं

जो वादा करते है करके निभाते है हम पिछे हटते नहीं

वक्त है उम्र है जोश है और जान है

नाचके नामिटे देश तो अपना शान है (दोनों पंक्ति दोहराएं)

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

....................म्यूजिक...............................

सबके दिलको मोहब्बत से बांधे जो हम ऐसे जनजीर है

ऊँची उड़ाने है ऊँचे इरादे है हम कल की तस्वीर है

जो हमे प्यार दे हम उसे यार प्यार दे

दोस्ती के लिए जिदंगी अपनी वार दे

हमने कहा है जो तुम भी कहो...

सुनो गौर से दुनिया वालों

बुरी नजर ना हमपे डालों

चाहे जितना जोर लगालों

सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

-----------the end------------

इस जमाने ने हमको खिलौना बना दिया

Friday, 12 August 2022

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना / Main Rahu Na Main Tere Bina

 







कच्चे धागो का ए रिश्ता बन जाता है बचपन से

मरते धाम तक साथ निभाएं बंधके रक्षा बंधन से

...................................म्यूजिक....................................

धागो से बंधा...एहसास दिल के रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

धागो से बंधा...एहसास तुमसे मिलने का मिलना ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

....................................म्यूजिक...................................

तुमसे ही तो खिलते सारे फूल उम्मीदों वाले

हिम्मत बंध जाती है जब तु हँस के पास बैठाले

खुशियों का तू समान है

तू साथ है तो यू लगे जीना बड़ा आसान है

बातों से बंधा....हर तार अपने रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

....................................म्यूजिक...................................

चार दिशाओं जैसी तुम हो मेरे लिए जरूरी

तुम ना हो तो हर दिन आधा हर एक शाम अधूरी

आधा मुझे रहना नहीं

कुछ कम लगे ओ घर मुझे जिसमें कोई बहना नहीं

यादों से बंधा...जज्बा ए अपने रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

-------------------the end----------------------

गाने का वीड़ियो देखने के लिए टच करें

हायरे गरीबी जवनिया के खा गईल

Tuesday, 9 August 2022

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों / Kar chale ham phida vatan sathiyon








कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (दोनों पंक्ति को 3 बार दोहराएं)

.......................म्यूजिक.........................

सांस थमती गई नभ्स जमती गई

फिर भी बढ़ते कदम को ना रूकने दिया

कट गए सर हमारे तो कुछ गम नहीं

सर हिमालय का हमने ना झुकने दिया

मरते - मरते रहा बागपन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

.......................म्यूजिक.........................

जिंदा रहने के मौसम बहुत है मगर

जान देने की रूत रोज आती नहीं

हुश्न और इश्क दोनों को रूसवा करे

ओ जवानी जो खुं में नहाती नहीं

आज धरती बनी है दुल्हन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

.......................म्यूजिक.........................

राह कुर्बानियों की ना बिरान हो

तुम सजाके ही रहना नये काफिले

फते का जश्न इस जश्न के बाद है

जिदंगी मौत से मिल रही है गले

बांधलो अपने सर से कफन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

.......................म्यूजिक.........................

खिंच दो अपने खुं से जमीन पर लकीर

इस तरफ आने पाये ना रावण कोई

तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे

छुने पाये ना सीता का दामन कोई

राम भी तुम तुम्ही लक्ष्मण साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों -3

--------------the end-------------

कर चले हम फिदा जान वतन साथियों

जब से देवघर आया हूँ दर्शन तेरा पाया हूँ

Sunday, 7 August 2022

जलवा तेरा जलवा - जलवा / Jalwa Tera Jalwa Jalwa

 









ए..............................................................

ऐ वतन - ऐ वतन जाने जा जाने मन

ए समा - ए बहार दिल फिदा जाने सा (दोनों पक्ति दोहराएं)

जलवा.....तेरा जलवा.....तौबा........मेरी तौबा......

मेरी निगाहे करती है -2 तेरे कदमो पे साजदा

जलवा तेरा जलवा - जलवा, हो तेरा जलवा - जलवा -2

जलवा.....तेरा जलवा.....तौबा........मेरी तौबा......

.............................म्यूजिक...................................

ओओ.............................ओओ...........................-2

जिश्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े है -2

तेरे दर पे हम सब तेरे पहेरेदार खड़े है

हम है तो क्या गम है प्यारे -2

काहे का है खतरा

जलवा तेरा जलवा - जलवा, हो तेरा जलवा - जलवा -2

.............................म्यूजिक...................................

ओओ.............................ओओ...........................-2

हू.......................................................

मैं हूँ फौजी......तु मन मौजी -2

खुब मिले दीवाने दो जी खुब मिले दीवाने

इस मिट्टी के साथ जुड़े है फर्ज मोहब्बत रोटी रोजी

फर्ज मोहब्बत रोटी रोजी

दिल के अंदर इश्क का जजबा -2

क्या जलवा - क्या परदा

जलवा तेरा जलवा - जलवा, हो तेरा जलवा - जलवा -2

.............................म्यूजिक...................................

गुलशन - गुलशन, सेहरा - सेहरा

मैफील - मैफील, साहिल - साहिल

मस्ती - मस्ती मस्ती - मस्ती 

जुल्फो में बादल, जलवा - जलवा

आँखों में काजल, ओए क्या कहेना

फूल सा मुखड़ा, जलवा -जलवा

चाँद का टुकड़ा, ओए क्या कहेना

चेहरा किताबी, ओए क्या कहेना

ओठ गुलाबी, ओए क्या कहेना

चाल शराबी, ओए क्या कहेना

आँख नवाबी, ओए क्या कहेना

कोई फरीस्ता या बंदा सबकी जुबां पे तेरा चर्चा

जलवा तेरा जलवा - जलवा, हो तेरा जलवा - जलवा -2

जलवा.....तेरा जलवा.....तौबा........मेरी तौबा...... -2

------------------the end--------------------------


Saturday, 6 August 2022

मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन / Mera mulk mera desh mera a vatan

 








मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन

शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन

जाने मन - जाने मन - जाने मन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन

शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन

हा ........आ............हा..........हा................................2

आ.............आ................आ.....................................

हो....हो......................हो......हो...............................


..........................म्यूजिक.......................................


इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ए बदन

इसकी धरती तेरे मेरे वासते गगन

इसने ही सिखाया हमको जीने को चलन - जीने का चलन

इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन

जाने मन - जाने मन - जाने मन

मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन

शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन


..........................म्यूजिक.......................................


अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनाएंगे

कोना - कोना अपने देश का सजाएंगे

जश्न होगा जिन्दगी का होंग सब मगन - होंगे सब मगन

इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन

जाने मन - जाने मन - जाने मन

मेरा मुल्क - मेरा देश - मेरा ए वतन

शांति का - उन्नति का - प्यार का चमन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

इसके वासते निसार है मेरा तन मेरा मन

ऐ वतन - ऐ वतन - ऐ वतन

जाने मन - जाने मन - जाने मन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

-----------------the end-----------------------

Friday, 5 August 2022

संदेशे आते है हमे तड़पाते है / Sandeshe aate hai hame tadpate hai

 








ओ...............................ओओ...........ओ.....................4

संदेशे आते है हमे तड़पाते है

जो चिट्ठी आती है ओ पूछे जाती है

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन ए घर सुना - सुना है (चारों पंक्तियाँ दोहराएं)


..............................म्यूजिक........................................


किसी दिलवाली ने किसी मतवाली ने

हमे खत लिखा है कि हमसे पूछा है........

किसी की सांसों ने किसी की धड़कन ने

किसी की चुड़ी ने किसी के कंगन ने.........

किसी के कजरे ने किसी के गजरे ने

महंकती सुबहो ने मचलती शामों ने

अकेली रातों ने अधूरी बातों ने

तरसती बाहों ने और पूछा है दरशी निगाहो ने

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन ए दिल सुना - सुना है

संदेश आते है हमे तड़पाते है

जो चिट्ठी आती है ओ पूछे जाती है

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन ए घर सुना - सुना है


..............................म्यूजिक........................................


मोहब्बत वालो ने हमारे यारों ने

हमे ए लिखा है कि हमसे पूछा है.......

हमारे गाँवों ने आम की छाँवों ने

पुराने पीपल ने बरसते बादल ने........

खेत खलियानों ने हरे मैदानों ने

बसंती बेलों ने झुमती बेलों ने

लचकते झुलों ने बहेकते फूलों ने

चटकती कलियों ने और पूछा है गाँव की गलियों ने

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन गाँव सुना - सुना है

संदेशे आते है हमे तड़पाते है

जो चिट्ठी आती है ओ पूछे जाती है

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन ए घर सुना - सुना है

ओ...............................ओओ...........ओ.....................4


..............................म्यूजिक........................................


कभी एक ममता की प्यार की गंगा की

ओ चिट्ठी आती है साथ ओ लाती है.......

मेरे दिन बचपन के खेल ओ आंगन के

ओ साया आँचल का ओ टीका काजल का.......

ओ लोरी रातों में ओ नरमी हाथों में

ओ चाहत आँखों में ओ चिंता बातों में

बिगड़ना ऊपर से मोहब्बत अन्दर से

करे ओ देवी माँ यही हर खत में पूछे मेरी माँ

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन आँगन सुना - सुना है

संदेशे आते है हमे तड़पाते है

जो चिट्ठी आती है ओ पूछे जाती है

कि घर कब आओगे -2 लिखों कब आओगे

कि तुम बिन ए घर सुना - सुना है


..............................म्यूजिक........................................


ओओ.............................ओओ...................................

ए गुजरनेवाली हवा बता

मेरा इतना काम करेगी क्या

मेरे गाँव जा मेरे दोस्तों को सलाम दें........

मेरे गाँव में है ओ जो गली

जहां रहती है मेरी दिलरूबा

उसे मेरे प्यार का जाम दें -2..........

वही थोड़ी दूर है घर मेरा

मेरे घर में है मेरी बुढ़ी माँ

मेरे माँ के पैरों को छू के तू

उसे उसके बेटे का नाम दें.........

ए गुजरनेवाली हवा जरा मेरे दोस्तों मेरी दिलरूबा

मेरी माँ को मेरा पयाम दें

उन्हें जाके तू ए पयाम दें.........

मैं वापस आऊंगा - मैं वापस आऊंगा

घर अपने गाँवों में उसी के छाँवों में

कि माँ के आँचल से गाँव के पीपल से

किसी के काजल से किया जो वादा था ओ निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा - मैं एक दिन आऊंगा -4

----------------the end--------------------------

Monday, 1 August 2022

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में / Uthale Jaunga Tujhe Main Doli Mein









उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में... -2

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

तेरे घर आऊंगी... दुल्हन बन जाऊंगी... -2

अकेली रह जाएंगी सखिया बेचारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

ओओ..................आआ..............................-2

.......................म्यूजिक.....................................

बजेगी ढोलक बजेंगे ताशे मेरी सगाई में

कभी तो खनकेगी मेरी चूड़ी तेरी कलाई में

सनम है तेरे मैं तेरी मेहंदी लगाके बैठुंगी

तेरे मोहब्बत की शौक बिंदिया सजाके बैठुंगी

तेरा इंतजार है प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

.......................म्यूजिक.....................................

चुना है तुमको दीवने दिल में इसे न तड़पाओ

जवान मौसम गुजर न जाएं करीब आ जाओ

सजन जुदाई भला यो कब तक हमे सताएगी

तु सब्र करले घड़ी मिलन की जरूर आएगी

मुझे एतबार है प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

तेरे घर आऊंगी... दुल्हन बन जाऊंगी...

अकेली रह जाएंगी सखिया बेचारी

ओओ..................आआ..............................-2

--------------------the end-------------------------