एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा
अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो -2
एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी -2
एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा
अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो
एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी
..........................म्यूजिक........................,
राधा ने मधुबन में ढुंढा मीरा ने मन में पाया
राधा जिसे खो बैठी ओ गोविंद मीरा हाथ बैठाया
एक मुरली एक पायल - एक पगली एक घायल
अंतर क्या दोनों की प्रित में बोलो -2
एक सुरत लुभानी - एक मुरत लुभानी -2
..........................म्यूजिक........................,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर राधा के मनमोहन -2
राधा निश श्रृंगार करे और मीरा बन गई जोगन
एक रानी एक साथी दोनों आरे प्रेम के प्यासी
अंतर क्या दोनों के सृष्टी में बोलो
एक जीत ना मानी - एक हार ना मानी -2
एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा
अंतर क्या, दोनों की चाहा में बोलो -2
एक प्रेम दीवानी - एक दर्श दीवानी -3
------------the end-----------------
No comments:
Post a Comment