> ROJ KA GEET: May 2023

Monday, 29 May 2023

Kya Tumhe Pata Hai Gulsan // क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

 









क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

...................................म्यूजिक...................................

ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है-2

कुछ-कुछ होता है सांसो में पर ना जानु क्यों होता है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

बाहो में भरके ओ हमको मदहोश बनाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

................................म्यूजिक................................

मासूम अदा अंदाज नया फूलों से हंसी ओ चेहरा है-2

मेरे ख्याल के वाजी में उसका ही सिर्फ बसेरा है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

हम अपने प्यार की ये बारिस उनपे बरसाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

मेरे दिलबर आने वाले है- मेरे दिलबर आने वाले है

------------------the end------------------------




Sunday, 28 May 2023

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम // Haal Kya Hai Dilo Ka Na Puchho Sanam


 







हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम-2

आपका मुस्कुराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम

आपका मुस्कुराना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी-2

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

अब तो लहराया मस्ती भरी छांव में-2

बाँध दो चाहे घुंगरू मेरे पाँव मेें-2

मैं बहेकता नहीं था मगर क्या करूं-2

आज मौसम सुहाना गजब ढा गया

मैं बहेकता नहीं था मगर क्या करूं

आज मौसम सुहाना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

हर नजर उठ रही है तुम्हारी तरफ

हर नजर उठ रही है-नजर उठ रही है

हर नजर उठ रही है तुम्हारी तरफ

और तुम्हारी नजर है हमारी तरफ-2

आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था-2

आँख उठा कर झुकाना गजब ढा गया

आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था

आँख उठा कर झुकाना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

मस्त आँखों का जादु जो शामिल हुआ

मस्त आँखों का जादु.......

मस्त आँखों का जादु - मस्त आँखों का

मस्त आँखों का जादु जो शामिल हुआ

मेरा गाना भी सुनने का काबिल हुआ-2

जिसको देखों वही आज बेहोश है-2

आज तो मैं दिवाना गजब ढा गया

जिसको देखों वही आज बेहोश है

आज तो मैं दिवाना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

-----------the end----------------


Monday, 22 May 2023

जय श्री राम //Jai Shri Ram

 








तेरे ही भरोसे है हम, तेरे ही सहारे

दुविधा के घड़ी में ये मन, तुझको ही पुकारे

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

तुही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-जय श्री राम

..............म्यूजिक...................

थर थराए धारा को धनुष लेके आता है तू (जा...रे ओ-साथी)

जो असंभव को संभव करे वह विधाता है तू (जा...रे ओ-साथी)

सूर्यवंशी जन्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

और राजा धर्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो लड़े सारे दम से 

वो तेज तुझ में भरा

व्रज छाती पे रोके (ओ...ओ...ओ-साथी)

वो समुद्रों के शौपे (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

विश्वास तुझपे, अविजय हमारा

तुझ से भी बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम-3

जय श्री राम-जय श्री राम

-------------th end-----------

Sunday, 21 May 2023

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम // Mere Jindagi Se Jane Ka Kya Loge Tum


 







आरे दौलत या सोहरत दुआ लोगे तुम

या कोई महल नया लोगे तुम (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

हो मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-2

ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम

या लिखनेन की मेरी कला लोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

आरे कुछ तो बोल, मुँह तो खोल, प्यार भी ढूंढ के दे देंगे-2

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के दे देंगे

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के

हो मुझको यू जल्दी भुला दोगे तुम

हो जब गैरों से नजरे मिला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

लावारिस है प्यार तेरा आ...आ...

घर बार कोई नहीं

तु दुश्मन है अब मेरा आ...आ...

यार बार कोई नहीं

हो सनकी है पागल है पागल बनाता है 

जैसे मैंने छोड़ा मुझे आंखे यू दिखाता है

हो पता नहीं क्या चाहता है, मान थोड़ी दे देंगे

जान है तो क्या हुआ, जान थोड़ी दे देंगे

ओ मेरा भी जमीर है, ऐसा थोड़ी होता है

जिंदगी में हर चीज, पैसा थोड़ी होता है

हो ईश्क भी कोई चीज है खुदा है दवा है

ओ चार चाँदनी तुझे मेरी ये बदूआ है

कि चाहोगे जिसको गवा लोगे तुम

जो करते हो शायरी भुला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-4

---------------the end--------------------

Wednesday, 17 May 2023

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे // Chali Ja Rahi Hai Umar Dhire Dhire


 







चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए (साथी)

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए

बुढ़ापे का होगा, असर धीरे-धीरे

बुढ़ापे का होगा, असर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा (साथी)

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा

झुकेगी तुम्हारी, कमर धीरे-धीरे

झुकेगी तुम्हारी, कमर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे (साथी)

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे

फिर मन्द होगी, नजर धीरे-धीरे

फिर मन्द होगी, नजर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

बुराई से मन को, अपने हटाले

बुराई से मन को, अपने हटाले (साथी)

बुराई से मन को, अपने हटाले

सुधर जाए तेरा, जीवन धीरे-धीरे

सुधर जाए तेरा, जीवन धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे (साथी)

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे

मिल जाएगा वो, सजन धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

उमर धीरे-धीरे, उमर धीरे-धीरे

-----------the end---------------

Tuesday, 16 May 2023

थम के बरस // Tham Ke Baras

 








थम के बरस, ओ जरा थम के बरस-2

ओ मुझे मेहबूब के पास जाना है 

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है 

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

मैं सज-धज के कब तक करू इंताजार

तु बोल दो की अब रोक ले बवछार (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

ये माँथे की बिंदियाँ ये कजरे की धार

है मेरी मोहब्बत का पहला सिंगार

सोलह बरस, कि हुई अब के बरस

मैं सोलह बरस, कि हुई अब के बरस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

उधर ओे परेशां इधर जां जले

तड़के मेरा दिल हथेली मले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

है सावन तु अब छोड़ दे जिद्द भले

जिभर बरसना मिलाके गले

दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस

हाँ, दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

चाहत से वाकिफ अगर है तो सुन

मेरी तरह एक सनम तु भी चुन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

पड़ेगा मोहब्बत से जब वास्ता

ये बादल तु बदलेगा खुद रास्ता

जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस

जा-जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

------------the end--------------------


Sunday, 14 May 2023

ना कजरे की धार // Na Kajare Ki Dhar

 








ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो


सिंगार तेरा योबन, योबन ही तेरा गहना-2

तु ताजगी फूलों की, क्या सादगी का कहना

उड़े खुश्बू, जब चले तू-2 बोले तो बजे सीतार

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो


सारी दुनियां हरजाई, तेरे प्यार में है सचाई-2

इसलिए छोड़ के दुनियां, तेरी ओर खिची चली आई

ये पत्थर, तुने छुकर-2 सोना कर दिया खराब

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो


तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोति-2

तेरी ओठ है मधुशाला, तु रूप की है ज्योति

तेरी सुरत, जैसे मुरत-2 मैं देखु बार-बार

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

-------------------------ooo-----------------------


Friday, 12 May 2023

जरा देर ठहरो राम // Jara Der Thaharo Ram

 








जरा देर ठहरो राम....2, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


कैसी घड़ी आज, जीवन की आई

कैसी घड़ी आज, जीवन की आई (साथी)

अपने ही प्राणों की, करते विदाई

अपने ही प्राणों की, करते विदाई (साथी)

अब ये अयोध्या.., हमारी नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


माता कौशल्या की, आँखों के तारे

माता कौशल्या की, आँखों के तारे (साथी)

दशरथ जी के, राज दुलारे

दशरथ जी......राज दुलारे (साथी)

कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है (साथी)

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है (साथी)

अंधेरी निशा का....,ठिकाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है-3

------------------ooo-----------------

Thursday, 11 May 2023

क्या करते थे साजना // Kya Karate The Saajna


क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

क्या बतलाएं जानेजा, हम तुम से दुर रहके

अकसर दुआओं में खुदा से....तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे


जो पुछती थी सखियां बेचारी

ए रोग कैसा तुझको है प्यारी

चुपचाप उनका मुंह देखती थी

करती भी क्या मैं बिरहा के मारी

ओ दिल भी क्या...दिन थे सनम

मजबूर तुम लाचार हम

बस आहे भारा करते थे...

तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे


माना जुदाई का मौसम बुरा था

उसका भी लेकिन अपना मजा था

थोड़ा तड़पना थोड़ा सिसकना

सच पुछिएं तो अच्छा लगा था

क्या चिज है ये प्यार भी

सुख में हंसी दुख में हंसी

ना पुछो की क्या करते थे...

तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

क्या बतलाएं जानेजा, हम तुम से दुर रहके

अकसर दुआओं में खुदा से....तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

--------------ooo----------------------