> ROJ KA GEET: जरा देर ठहरो राम // Jara Der Thaharo Ram

Friday, 12 May 2023

जरा देर ठहरो राम // Jara Der Thaharo Ram

 








जरा देर ठहरो राम....2, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


कैसी घड़ी आज, जीवन की आई

कैसी घड़ी आज, जीवन की आई (साथी)

अपने ही प्राणों की, करते विदाई

अपने ही प्राणों की, करते विदाई (साथी)

अब ये अयोध्या.., हमारी नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


माता कौशल्या की, आँखों के तारे

माता कौशल्या की, आँखों के तारे (साथी)

दशरथ जी के, राज दुलारे

दशरथ जी......राज दुलारे (साथी)

कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है (साथी)

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है (साथी)

अंधेरी निशा का....,ठिकाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है-3

------------------ooo-----------------

No comments:

Post a Comment