> ROJ KA GEET: hindi geet
Showing posts with label hindi geet. Show all posts
Showing posts with label hindi geet. Show all posts

Friday, 29 March 2024

Mujhe roop ne kahika nahi chhoda // मुझे रूप ने कही का नहीं छोड़ा


 







रूप का बड़ा गुरूर था मुझको रंग का बड़ा गुमान

इसी रूप के कारण पड़ गई मुश्किल में मेरी जान


मुझे रूप ने कही का नहीं छोड़ा

ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा

कि घुंगरू बांध लिए 

मैंने ये घुंगरू बांध लिए


ओ........ ओ........ ओ........

बुझ गए सूरज चाँद सितारे, रह गए मेरे साथ अंधेरे

हुश्न की गलिया जन्नत मेरी, घुंगरू आज नसीब है मेरे

कहां जाना था मैं कहां चली आई

ऐसी किस्मत ने ठोकर लगाई

कि घुंगरू बांध लिए 

मैंने ये घुंगरू बांध लिए-3

मुझे रूप ने कही का नहीं छोड़ा

ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा

कि घुंगरू बांध लिए 

मैंने ये घुंगरू बांध लिए


ओ........ ओ........ ओ........

कोई खीचे आँचल मेरा कोई बढ़के पकड़े कलाई

बोले सब नीलामी बोली कोई सुनेना दिल की दुहाई

मैंने सोचा था मिलेगा कोई साजना

मुझे पहनाया किसी ने ना कंगना

कि घुंगरू बांध लिए 

मैंने ये घुंगरू बांध लिए-3

मुझे रूप ने कही का नहीं छोड़ा

ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा

कि घुंगरू बांध लिए 

मैंने ये घुंगरू बांध लिए-3

-----------ooo--------------





Wednesday, 11 October 2023

Main apani jindagi bhi tujhape lutaunga / मैं अपनी जिन्दगी भी तुझेपे जो लुटाउंगा

 









मैं अपनी जिन्दगी भी तुझेपे जो लुटाउंगा-2

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा

मैं अपनी जिन्दगी भी तुझे पे जो लुटाउंगा

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा


अधूरी ख्वाब के जैसी थी हर खुशी अपनी

ढली थी असको के रंगों में हर हंसी अपनी

किसे सुनाते भला जाके बेबसी अपनी

मैं तेरे पूजा में जो उम्र भी बिताउंगा-2

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा


मेरे जिगर का ही टुकड़ा है ए भाई मेरा

चमकते चाँद की जैसा है ए मुखड़ा तेेरा

हमारे आस-पास अब नहीं है अंधेरा

गगन से तारे भी जो तोड़ के मैं लाउंगा-2

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा


मैं अपने प्यार के साये में तुझको पालुंगा

मेरी निगाहों का साया भी तुझपे डालुंगा

गमों की धूप से तुझको सदा संभालुंगा

जो फर्ज माता-पिता का भी मैं निभाउंगा-2

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा

मैं अपनी जिन्दगी भी तुझेपे जो लुटाउंगा

तेरे एहसानो का बदला चुका ना पाउंगा

-------------the end -------------------

Friday, 4 August 2023

Mujhe Pyar Karna Sabke Samane / मुझे प्यार करना सबके सामने

 








जो सबसे डरेगा ओ प्यार क्या करेगा-2


चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने-2

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2


सुना है आज की आषिक बड़ी कमजोर होते है

कभी भी टुट जाते है ओ कच्ची डोर होते है

ख्यालों में बसाते है नजर के चोर होते है

लोगों से ना बच-बच अंखियां मिलाना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने-2

मुझे प्यार करना सबके सामने-2


जो सबसे डरेगा ओ प्यार क्या करेगा-2


ओ नदा है जो चाहत को जमाने से छुपाते है

जो उल्फत के दीवाने है ओ दुनिया को बताते है

मोहब्बत की कसम लेते है उसपे जां लुटाते है

वादा जो करना तो करके निभाना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

प्यार-प्यार करना सबके सामने

मुझे प्यार करना सबके सामने

------------the end----------------


Saturday, 29 July 2023

Savan Aaya Badal Chhaya / सावन आया बादल छाये

 








सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले


ओ मेरे ढोल साजना मैं तुम से प्यार करू -2

दिन रात तुम्हारा इंतजार करू

दर्द बिछड़ने का बेदर्दी अब तो साहा ना जाये

दूर के मारे नजरों से एक पल भी रहा ना जाये

अब तो आजा साजना कर क्यों मुझे बेकरार हो....

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले


ओ मेरी जिंद मेरीये मैं दिल हार गया -2

घर में जो तुम्हारे पहली बार गया

जल्दी आउंगा मैं लेके डोली और बारात

बनाके दुल्हन ले जाउंगा तुमको अपने साथ

साजन के घर आने का तुम कर लेना इंतजार हो.....

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

--------------------the end--------------------

Tuesday, 20 June 2023

Ho Rabba Koi To Batayen // हो रब्बा कोई तो बताएं

 








हो रब्बा............... हो

हो रब्बा कोई तो बताएं.....

हो रब्बा कोई तो बताएं प्यार होता है क्या

रब्बा कोई तो बताएं प्यार होता है क्या

जैसा मुझे हो गया हो..................

जैसा मुझे हो गया सबको होता है क्या

जैसा मुझे हो गया सबको होता है क्या

हो रब्बा कोई तो बताएं प्यार होता है क्या

जैसा मुझे हो गया.....हो...................

जैसा मुझे हो गया सबको होता है क्या-2

हो रब्बा............... हा

...................म्यूजिक......................

ये कौन आया लगे मन भाया

जिंदगी के पास मुझे कौन ले आया

हो..... ये कौन आया लगे मन भाया

जिंदगी के पास मुझे कौन ले आया

हो रब्बा कोई तो बताएं.....

हो रब्बा कोई तो बताएं चैन होता है क्या

जैसा मेरा खो गया सबका खोता है क्या-2

हो रब्बा............... हा

.....................म्यूजिक......................

ख्यालों के बाहों में मैं जब खड़ी थी

तभी एक गुल में आवाज दी थी

कली सी महकने लगी तु क्यों गोरी-2

छलकने लगी क्यों ये पागल भोरी

फूल पूछता रहा मैं सोचती रही

रात ढलती रही मैं सोचती रही

हो रब्बा कोई तो बताएं.....

हो रब्बा कोई तो बताएं रूप होता है क्या

जैसा मेरा खिल गया सबका खिलता है क्या

हो रब्बा............... हा

.......................म्यूजिक...................

हम तो ऊँच्चे गगन में उड़ने लगे....

हम तो ऊँच्चे गगन में उड़ने लगे

एक दूजे से जैसे जुड़ने लगे

हो एक दूजे से जैसे जुड़ने लगे- जुड़ने लगे

हो रब्बा कोई तो बताएं.....

हो रब्बा कोई तो बताएं मित होता है क्या

जैसा मुझे मिल गया सबको मिलता है क्या

जैसा मुझे मिल गया सबको मिलता है क्या

हो रब्बा............... हो

---------------the end-----------------

Monday, 29 May 2023

Kya Tumhe Pata Hai Gulsan // क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

 









क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

...................................म्यूजिक...................................

ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है-2

कुछ-कुछ होता है सांसो में पर ना जानु क्यों होता है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

बाहो में भरके ओ हमको मदहोश बनाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

................................म्यूजिक................................

मासूम अदा अंदाज नया फूलों से हंसी ओ चेहरा है-2

मेरे ख्याल के वाजी में उसका ही सिर्फ बसेरा है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

हम अपने प्यार की ये बारिस उनपे बरसाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

मेरे दिलबर आने वाले है- मेरे दिलबर आने वाले है

------------------the end------------------------




Sunday, 28 May 2023

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम // Haal Kya Hai Dilo Ka Na Puchho Sanam


 







हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम-2

आपका मुस्कुराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम

आपका मुस्कुराना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी-2

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

अब तो लहराया मस्ती भरी छांव में-2

बाँध दो चाहे घुंगरू मेरे पाँव मेें-2

मैं बहेकता नहीं था मगर क्या करूं-2

आज मौसम सुहाना गजब ढा गया

मैं बहेकता नहीं था मगर क्या करूं

आज मौसम सुहाना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

हर नजर उठ रही है तुम्हारी तरफ

हर नजर उठ रही है-नजर उठ रही है

हर नजर उठ रही है तुम्हारी तरफ

और तुम्हारी नजर है हमारी तरफ-2

आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था-2

आँख उठा कर झुकाना गजब ढा गया

आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था

आँख उठा कर झुकाना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

.......................म्यूजिक............................

मस्त आँखों का जादु जो शामिल हुआ

मस्त आँखों का जादु.......

मस्त आँखों का जादु - मस्त आँखों का

मस्त आँखों का जादु जो शामिल हुआ

मेरा गाना भी सुनने का काबिल हुआ-2

जिसको देखों वही आज बेहोश है-2

आज तो मैं दिवाना गजब ढा गया

जिसको देखों वही आज बेहोश है

आज तो मैं दिवाना गजब ढा गया

एक तो मैफिल तुम्हारी ऐसी कम ना थी

उसपे मेरा तराना गजब ढा गया

हाल क्या है दिलो का ना पुछो सनम....

-----------the end----------------


Monday, 22 May 2023

जय श्री राम //Jai Shri Ram

 








तेरे ही भरोसे है हम, तेरे ही सहारे

दुविधा के घड़ी में ये मन, तुझको ही पुकारे

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

तुही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-जय श्री राम

..............म्यूजिक...................

थर थराए धारा को धनुष लेके आता है तू (जा...रे ओ-साथी)

जो असंभव को संभव करे वह विधाता है तू (जा...रे ओ-साथी)

सूर्यवंशी जन्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

और राजा धर्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो लड़े सारे दम से 

वो तेज तुझ में भरा

व्रज छाती पे रोके (ओ...ओ...ओ-साथी)

वो समुद्रों के शौपे (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

विश्वास तुझपे, अविजय हमारा

तुझ से भी बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम-3

जय श्री राम-जय श्री राम

-------------th end-----------

Sunday, 21 May 2023

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम // Mere Jindagi Se Jane Ka Kya Loge Tum


 







आरे दौलत या सोहरत दुआ लोगे तुम

या कोई महल नया लोगे तुम (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

हो मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-2

ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम

या लिखनेन की मेरी कला लोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

आरे कुछ तो बोल, मुँह तो खोल, प्यार भी ढूंढ के दे देंगे-2

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के दे देंगे

और क्या कर दे, तुझको हम नया, यार भी ढूंढ के

हो मुझको यू जल्दी भुला दोगे तुम

हो जब गैरों से नजरे मिला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का

..............म्यूजिक...................

लावारिस है प्यार तेरा आ...आ...

घर बार कोई नहीं

तु दुश्मन है अब मेरा आ...आ...

यार बार कोई नहीं

हो सनकी है पागल है पागल बनाता है 

जैसे मैंने छोड़ा मुझे आंखे यू दिखाता है

हो पता नहीं क्या चाहता है, मान थोड़ी दे देंगे

जान है तो क्या हुआ, जान थोड़ी दे देंगे

ओ मेरा भी जमीर है, ऐसा थोड़ी होता है

जिंदगी में हर चीज, पैसा थोड़ी होता है

हो ईश्क भी कोई चीज है खुदा है दवा है

ओ चार चाँदनी तुझे मेरी ये बदूआ है

कि चाहोगे जिसको गवा लोगे तुम

जो करते हो शायरी भुला दोगे तुम

यार मेरे तु बता दे मुझे

ओ यार मेरे तु बता दे मुझे

मेरे जिदंगी से जाने का क्या लोगे तुम-4

---------------the end--------------------

Wednesday, 17 May 2023

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे // Chali Ja Rahi Hai Umar Dhire Dhire


 







चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए (साथी)

बचपन भी जाए, जवानी भी जाए

बुढ़ापे का होगा, असर धीरे-धीरे

बुढ़ापे का होगा, असर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा (साथी)

तेरे हाथ पावों में, बल ना रहेगा

झुकेगी तुम्हारी, कमर धीरे-धीरे

झुकेगी तुम्हारी, कमर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे (साथी)

शिथिल अंग होंगे, एक दिल तुम्हारे

फिर मन्द होगी, नजर धीरे-धीरे

फिर मन्द होगी, नजर धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

बुराई से मन को, अपने हटाले

बुराई से मन को, अपने हटाले (साथी)

बुराई से मन को, अपने हटाले

सुधर जाए तेरा, जीवन धीरे-धीरे

सुधर जाए तेरा, जीवन धीरे-धीरे (साथी)

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

........................म्यूजिक........................

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे (साथी)

जो करते रहोगे, भजन धीरे-धीरे

मिल जाएगा वो, सजन धीरे-धीरे

पल-पल यू आठों, पहर धीरे-धीरे

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे (साथी)

चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे

उमर धीरे-धीरे, उमर धीरे-धीरे

-----------the end---------------

Tuesday, 16 May 2023

थम के बरस // Tham Ke Baras

 








थम के बरस, ओ जरा थम के बरस-2

ओ मुझे मेहबूब के पास जाना है 

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है 

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

मैं सज-धज के कब तक करू इंताजार

तु बोल दो की अब रोक ले बवछार (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

ये माँथे की बिंदियाँ ये कजरे की धार

है मेरी मोहब्बत का पहला सिंगार

सोलह बरस, कि हुई अब के बरस

मैं सोलह बरस, कि हुई अब के बरस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

उधर ओे परेशां इधर जां जले

तड़के मेरा दिल हथेली मले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

है सावन तु अब छोड़ दे जिद्द भले

जिभर बरसना मिलाके गले

दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस

हाँ, दिल की जुबां, ओ समझ आज रे बस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

......................म्यूजिक...........................

चाहत से वाकिफ अगर है तो सुन

मेरी तरह एक सनम तु भी चुन (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

पड़ेगा मोहब्बत से जब वास्ता

ये बादल तु बदलेगा खुद रास्ता

जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस

जा-जा रहे कहीं, तु कहीं जम के बरस

हो मुझे मेहबूब के पास जाना है

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

देर से पहुंची तो मुझे पे बरसेगा ओ...

थम के बरस, ओ जरा थम के बरस

मुझे मेहबूब के पास जाना है

------------the end--------------------


Sunday, 14 May 2023

ना कजरे की धार // Na Kajare Ki Dhar

 








ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो


सिंगार तेरा योबन, योबन ही तेरा गहना-2

तु ताजगी फूलों की, क्या सादगी का कहना

उड़े खुश्बू, जब चले तू-2 बोले तो बजे सीतार

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो


सारी दुनियां हरजाई, तेरे प्यार में है सचाई-2

इसलिए छोड़ के दुनियां, तेरी ओर खिची चली आई

ये पत्थर, तुने छुकर-2 सोना कर दिया खराब

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो


तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोति-2

तेरी ओठ है मधुशाला, तु रूप की है ज्योति

तेरी सुरत, जैसे मुरत-2 मैं देखु बार-बार

ना कजरे की धार, ना मोतियों की हार

ना कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा, और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा, तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

-------------------------ooo-----------------------


Friday, 12 May 2023

जरा देर ठहरो राम // Jara Der Thaharo Ram

 








जरा देर ठहरो राम....2, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


कैसी घड़ी आज, जीवन की आई

कैसी घड़ी आज, जीवन की आई (साथी)

अपने ही प्राणों की, करते विदाई

अपने ही प्राणों की, करते विदाई (साथी)

अब ये अयोध्या.., हमारी नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


माता कौशल्या की, आँखों के तारे

माता कौशल्या की, आँखों के तारे (साथी)

दशरथ जी के, राज दुलारे

दशरथ जी......राज दुलारे (साथी)

कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है


जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है (साथी)

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है

घरों का उजाला भी, कम हो रहा है (साथी)

अंधेरी निशा का....,ठिकाना नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है (साथी)

अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है-3

------------------ooo-----------------

Thursday, 11 May 2023

क्या करते थे साजना // Kya Karate The Saajna


क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

क्या बतलाएं जानेजा, हम तुम से दुर रहके

अकसर दुआओं में खुदा से....तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे


जो पुछती थी सखियां बेचारी

ए रोग कैसा तुझको है प्यारी

चुपचाप उनका मुंह देखती थी

करती भी क्या मैं बिरहा के मारी

ओ दिल भी क्या...दिन थे सनम

मजबूर तुम लाचार हम

बस आहे भारा करते थे...

तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे


माना जुदाई का मौसम बुरा था

उसका भी लेकिन अपना मजा था

थोड़ा तड़पना थोड़ा सिसकना

सच पुछिएं तो अच्छा लगा था

क्या चिज है ये प्यार भी

सुख में हंसी दुख में हंसी

ना पुछो की क्या करते थे...

तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

क्या करते थे साजना, तुम हम से दुर रहके

हम तो जुदाई में अकेले...छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

क्या बतलाएं जानेजा, हम तुम से दुर रहके

अकसर दुआओं में खुदा से....तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

हो...हो.. छुप-छुपके रोया करते थे

हो...हो.. तुमको ही मांगा करते थे

--------------ooo----------------------


Wednesday, 12 April 2023

जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम // Jindagi Se Jung Jitlenge Hum

 








जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, साथी अगर तेरा साथ हो-2

हँसते-हँसते हम, सहले हर सितम-2, हाथ में जो तेरा हाथ हो

जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ........................................


फूल खिले और मुरझाए, सूरज निकले ढल जाए-2

सुख-दुख जीवन के दो रंग है पल में आए पल में जाए

गम के काले बादल हो या आँसु के बरसात हो

जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ............................


छोटी-छोटी आशा हो, छोटे-छोटे सपने हो-2

हँसते गाते घर आँगन में चाँद सितारे अपने हो

तुम तो जुगनु बनके चमकना दिन हो चाहे रात हो

जिंदगी से जंग, जीत लेंगे हम, ..............................

हँसते-हँसते हम, सहले हर ...................................

----------------------------ooo-----------------------


Friday, 31 March 2023

राम जी के निकली सवारी // Ram Ji Ke Nikali Savari


 







ओ.............................ओ..................ओ......

सरपे मुकुट सजे मुखपे उजाला- मुखपे उजाला

हाथ धनुष गले में पुष्प माला

हम दास इनके, ये सबके स्वामी

अन्जान हम ये अन्तरयामी

शीश झुकाओं राम धुन गाओं

बोले जय विष्णु के अवतारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

एक तरफ लक्ष्मण, एक तरफ सीता

बीच में जगत के पालनहारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)


धीरे चला रथ ओ रथ वाले

तोहे खबर क्या ओ भोले भाले-2

एक बार देखें जी ना भरेगा

सौर बार देखों फिर जी करेगा

व्याकुल पड़े है, कबसे खड़े है-2

दर्शन के प्यासे सब नर नारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी-न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)


चौदह बरस का बनवास पाया

माता-पिता का वचन निभाया-2

धोखे से हरली रावण ने सीता

रावण को मरा लंका को जीता-2

कब-कब ये आये, तब-तब ये आये-2

जब-जब ये दुनिया इनको पुकारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

एक तरफ लक्ष्मण, एक तरफ सीता

बीच में जगत के पालनहारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)-3

-----------------------ooo----------------------


Thursday, 30 March 2023

मेरे घर राम आयें है // Mere Ghar Ram Aaye Hain

 








मेरे चौखठ पे चलके आज चारों धाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

कथा सबरी की जैसे जुड़ गई मेरी कहानी से

ना रोको आज धोने दो चरण आँखों के पानी से

बहुत खुश है मेरे आँसु के प्रभु के काम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है


तुमको पाके क्या पाया है श्रृष्टि के कण-कण से पुछो

तुमको खोने का दुख क्या है कौशल्या के मन से पुछो

द्वार मेरे ये अभागे आज इनके भाग जागे 

बड़ी लम्बी इंतजारी हुई रघुवर तुम्हारी तब आई है सवारी

संदेशे आज खुशियों के हमारे नाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

दर्शन पाके हे आवतारी 

धन्य हुवे है नैन पुजारी

जीवन नईया तुने तारी

मंगल भवनऽ अमंगल हारी-2

निर्धन का तुम धन है राघव

तुम्ही रामायण हो राघव

सब दुख हरना अवध बिहारी

मंगल भवनऽ अमंगल हारी-2

चरण की धूल लेलु मैं मेरे भगवान आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

मेरे चौखठ पे चलके आज चारों धाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

-------------------ooo-----------------------


Monday, 13 March 2023

पिया लागी लगन // Piya Lagi Lagan

 








इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

किसी ने सच ही कहा है-

बुरा हाल इन बैरान अंखियन का, हो... जाकर देखें नदानी

हो पहले आग लगाएं दिल में, हो... और फिर बरसाएं पानी

इश्क ना करना-इश्क ना करना-2








आ......आ..............................................

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


मेरा सिंदुर है मेरा श्रृंगार है

तु मेरी धड़कने तु मेरा प्यार है

रब से बस एक सौगात मांगु पिया

हर जन्म में तेरा साथ मांगु पिया

मैने हर सांस पे (सांस पे-सांस पे)

मैने हर सांस पे नाम तेरा लिखा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


लागी-लागी इश्क कही तो लागी बुरी बलाए

दिल की दुश्मन इस रोगी पर किस का जोर चलाएं

मुझे पे छाही है कैसी ए दिवानगी

मैने माना तुझे अपना भगवान जी

मुझको सौगंध साजन मेरे राम की

बिन तेरे मैं नहीं किसी काम की

तेरे तहलीज पे हो...........................

तेरे तहलीज पे दम ए निकेले मेरा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-3

इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

-----------------ooo-------------------



Sunday, 26 February 2023

मुसाफिर जाने वाले // Musafir Jaane Wale

 








मुसाफिर जाने वाले-2, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


बड़ी मुश्किल से, दिल में अपने-2, लोग बसाते, है कुछ सपने

ये सपने, शिशे के खिलौने, टुट के बस, लगते है रोने

दिलो पे छा जाते है, ये बादल काले-काले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2

याद आएंगी...हो याद आएंगी बस जाने वालों की कहानीया

ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2


ना जाने क्या, छुट रहा है-2, दिल में बस कुछ, टुट रहा है

ओठो पर नहीं कोई, फिर भी आँखों मे आ गया पानी

नहीं हम भुलने वाले, नहीं तुम भुलने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

------------------ooo--------------------




Wednesday, 15 February 2023

हम उनसे मोहब्बत करके // Ham Tumse Mohabbat Karke

 








हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं-2

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया-2 और चैन से वो सोते हैं, हाँ...

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं-2

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया-2 और चैन से वो सोते हैं, ओ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं


दिल को धड़कना, तुम्ही ने सिखाया

मुझे तेरी चाहत ने, पागल बनाया

हाँ...दिल को धड़कना, तुम्ही ने सिखाया

मुझे तेरी चाहत ने, पागल बनाया

जाने ए कैसी, है बेकरारी

कटती है आँखों में अब रात सारी-2

तेरे सीने में हम दिल बनके सनम, बुझते है कभी जलते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं- दिन रात सनम रोते हैं


हमें आशिकी का मजा आ रहा है

गुलाबी -गुलाबी नाशा छा रहा है

हाँ...हमें आशिकी का मजा आ रहा है

गुलाबी -गुलाबी नाशा छा रहा है

सांसो में घुल जा, मैं सांस बनके

रहु तेरे दिल में, तेरी आस बनके-2

चाहत की कसम बिछड़ेंगे ना हम, बस इतनी दुआ करते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, ओ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं

---------------------ooo-----------------------------