> ROJ KA GEET: isk na karna
Showing posts with label isk na karna. Show all posts
Showing posts with label isk na karna. Show all posts

Monday, 13 March 2023

पिया लागी लगन // Piya Lagi Lagan

 








इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

किसी ने सच ही कहा है-

बुरा हाल इन बैरान अंखियन का, हो... जाकर देखें नदानी

हो पहले आग लगाएं दिल में, हो... और फिर बरसाएं पानी

इश्क ना करना-इश्क ना करना-2








आ......आ..............................................

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


मेरा सिंदुर है मेरा श्रृंगार है

तु मेरी धड़कने तु मेरा प्यार है

रब से बस एक सौगात मांगु पिया

हर जन्म में तेरा साथ मांगु पिया

मैने हर सांस पे (सांस पे-सांस पे)

मैने हर सांस पे नाम तेरा लिखा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


लागी-लागी इश्क कही तो लागी बुरी बलाए

दिल की दुश्मन इस रोगी पर किस का जोर चलाएं

मुझे पे छाही है कैसी ए दिवानगी

मैने माना तुझे अपना भगवान जी

मुझको सौगंध साजन मेरे राम की

बिन तेरे मैं नहीं किसी काम की

तेरे तहलीज पे हो...........................

तेरे तहलीज पे दम ए निकेले मेरा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-3

इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

-----------------ooo-------------------