> ROJ KA GEET: Rakhi Geet
Showing posts with label Rakhi Geet. Show all posts
Showing posts with label Rakhi Geet. Show all posts

Friday, 12 August 2022

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना / Main Rahu Na Main Tere Bina

 







कच्चे धागो का ए रिश्ता बन जाता है बचपन से

मरते धाम तक साथ निभाएं बंधके रक्षा बंधन से

...................................म्यूजिक....................................

धागो से बंधा...एहसास दिल के रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

धागो से बंधा...एहसास तुमसे मिलने का मिलना ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

....................................म्यूजिक...................................

तुमसे ही तो खिलते सारे फूल उम्मीदों वाले

हिम्मत बंध जाती है जब तु हँस के पास बैठाले

खुशियों का तू समान है

तू साथ है तो यू लगे जीना बड़ा आसान है

बातों से बंधा....हर तार अपने रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

....................................म्यूजिक...................................

चार दिशाओं जैसी तुम हो मेरे लिए जरूरी

तुम ना हो तो हर दिन आधा हर एक शाम अधूरी

आधा मुझे रहना नहीं

कुछ कम लगे ओ घर मुझे जिसमें कोई बहना नहीं

यादों से बंधा...जज्बा ए अपने रिश्ते का रिश्ता ए अपना

रब की रूबाई

मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना - तू रहे ना तू मेरे बिना -2

-------------------the end----------------------

गाने का वीड़ियो देखने के लिए टच करें

हायरे गरीबी जवनिया के खा गईल