> ROJ KA GEET: उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में / Uthale Jaunga Tujhe Main Doli Mein

Monday, 1 August 2022

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में / Uthale Jaunga Tujhe Main Doli Mein









उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में... -2

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

तेरे घर आऊंगी... दुल्हन बन जाऊंगी... -2

अकेली रह जाएंगी सखिया बेचारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

ओओ..................आआ..............................-2

.......................म्यूजिक.....................................

बजेगी ढोलक बजेंगे ताशे मेरी सगाई में

कभी तो खनकेगी मेरी चूड़ी तेरी कलाई में

सनम है तेरे मैं तेरी मेहंदी लगाके बैठुंगी

तेरे मोहब्बत की शौक बिंदिया सजाके बैठुंगी

तेरा इंतजार है प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

.......................म्यूजिक.....................................

चुना है तुमको दीवने दिल में इसे न तड़पाओ

जवान मौसम गुजर न जाएं करीब आ जाओ

सजन जुदाई भला यो कब तक हमे सताएगी

तु सब्र करले घड़ी मिलन की जरूर आएगी

मुझे एतबार है प्यार है - प्यार -2

उठाले जाऊंगा... तुझे मैं डोली में...

देखती रह जाएंगी सखिया तुम्हारी

तुमको मुझे से प्यार है - प्यार है - प्यार -2

तेरे घर आऊंगी... दुल्हन बन जाऊंगी...

अकेली रह जाएंगी सखिया बेचारी

ओओ..................आआ..............................-2

--------------------the end-------------------------

No comments:

Post a Comment