> ROJ KA GEET: February 2023

Sunday, 26 February 2023

मुसाफिर जाने वाले // Musafir Jaane Wale

 








मुसाफिर जाने वाले-2, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


बड़ी मुश्किल से, दिल में अपने-2, लोग बसाते, है कुछ सपने

ये सपने, शिशे के खिलौने, टुट के बस, लगते है रोने

दिलो पे छा जाते है, ये बादल काले-काले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2

याद आएंगी...हो याद आएंगी बस जाने वालों की कहानीया

ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2


ना जाने क्या, छुट रहा है-2, दिल में बस कुछ, टुट रहा है

ओठो पर नहीं कोई, फिर भी आँखों मे आ गया पानी

नहीं हम भुलने वाले, नहीं तुम भुलने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

------------------ooo--------------------




Wednesday, 22 February 2023

अँखिया लड़ल बा जबसे // Ankhiya Ladal Ba Jabse










अँखिया लड़ल बा जबसे, दिल में करार नईखे-3

हम कईसे कही हमके, तोहरा से प्यार नईखे-2

अँखिया लड़ल बा जबसे, दिल में करार नईखे-2


पहिले ना हाल कबहू, अइसन रहे इ दिलके

हो...पहिले ना हाल कबहू, अइसन रहे इ दिलके

कुछ बुझात नईखे तोहसे, का हो गईल बा मिलके-2

अइसन बेमारी धइलस, कवनो सुधार नईखे

अँखिया लड़ल बा जबसे, दिल में करार नईखे


सोचत रहिला तोहके, तोहरे नामे दिलवा धड़के-2

जिनगी जिए के मान बा, बहिया तोहार पकड़के-2

तोहरा सिवा इ जग में, केहू हमार नईखे-2

---------------------ooo---------------------



Wednesday, 15 February 2023

हम उनसे मोहब्बत करके // Ham Tumse Mohabbat Karke

 








हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं-2

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया-2 और चैन से वो सोते हैं, हाँ...

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं-2

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया-2 और चैन से वो सोते हैं, ओ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं


दिल को धड़कना, तुम्ही ने सिखाया

मुझे तेरी चाहत ने, पागल बनाया

हाँ...दिल को धड़कना, तुम्ही ने सिखाया

मुझे तेरी चाहत ने, पागल बनाया

जाने ए कैसी, है बेकरारी

कटती है आँखों में अब रात सारी-2

तेरे सीने में हम दिल बनके सनम, बुझते है कभी जलते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं- दिन रात सनम रोते हैं


हमें आशिकी का मजा आ रहा है

गुलाबी -गुलाबी नाशा छा रहा है

हाँ...हमें आशिकी का मजा आ रहा है

गुलाबी -गुलाबी नाशा छा रहा है

सांसो में घुल जा, मैं सांस बनके

रहु तेरे दिल में, तेरी आस बनके-2

चाहत की कसम बिछड़ेंगे ना हम, बस इतनी दुआ करते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, ओ..

हम उनसे मोहब्बत करके, दिन रात सनम रोते हैं

मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं

---------------------ooo-----------------------------




Tuesday, 7 February 2023

ए हो पिया काहे बाड़ तु भुलाइल // Basanti Beyar Bahal Sarson Fulail A Ho Piya

 








बसंती बेयार बहल सरसों फुलाइल-2

ए हो पिया काहे बाड़s तु भुलाइल-2

अइलs ना तु तोहार चिट्ठी बा आइल-2

ए हो पिया काहे बाड़ तु भुलाइल-2


परदेशी पिया तोहार प्रितिया सतावेला

आ फगुनी बेयरिया मारे जान

हो.....परदेशी पिया तोहार प्रितिया सतावेला

आ फगुनी बेयरिया मारे जान हाय......

पपीहा प्राण भइल ओठ बा झुराइल-2

ए हो पिया काहे बाड़s तु भुलाइल-2


विनय बिहारी बालम बतिया बिचरिह

सिसिकेला सोरहो सिंगार हो

हाय.... विनय बिहारी बालम बतिया बिचरिह

सिसिकेला सोरहो सिंगार हो......

बेयाकुल बिरह में तोहरा बानी अकुलाइल-2

ए हो पिया काहे बाड़s तु भुलाइल-2

---------------------ooo---------------