> ROJ KA GEET: August 2023

Friday, 4 August 2023

Mujhe Pyar Karna Sabke Samane / मुझे प्यार करना सबके सामने

 








जो सबसे डरेगा ओ प्यार क्या करेगा-2


चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने-2

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2


सुना है आज की आषिक बड़ी कमजोर होते है

कभी भी टुट जाते है ओ कच्ची डोर होते है

ख्यालों में बसाते है नजर के चोर होते है

लोगों से ना बच-बच अंखियां मिलाना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने-2

मुझे प्यार करना सबके सामने-2


जो सबसे डरेगा ओ प्यार क्या करेगा-2


ओ नदा है जो चाहत को जमाने से छुपाते है

जो उल्फत के दीवाने है ओ दुनिया को बताते है

मोहब्बत की कसम लेते है उसपे जां लुटाते है

वादा जो करना तो करके निभाना-2

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

चोरी-चोरी छुप-छुप मिलने ना आना

दुनिया से डर के ना दिल को लगाना

दम है तो आना मुझको थामने

हो..दम है तो आना मुझको थामने

मुझे प्यार करना सबके सामने-2

प्यार-प्यार करना सबके सामने

मुझे प्यार करना सबके सामने

------------the end----------------