> ROJ KA GEET: March 2023

Friday, 31 March 2023

राम जी के निकली सवारी // Ram Ji Ke Nikali Savari


 







ओ.............................ओ..................ओ......

सरपे मुकुट सजे मुखपे उजाला- मुखपे उजाला

हाथ धनुष गले में पुष्प माला

हम दास इनके, ये सबके स्वामी

अन्जान हम ये अन्तरयामी

शीश झुकाओं राम धुन गाओं

बोले जय विष्णु के अवतारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

एक तरफ लक्ष्मण, एक तरफ सीता

बीच में जगत के पालनहारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)


धीरे चला रथ ओ रथ वाले

तोहे खबर क्या ओ भोले भाले-2

एक बार देखें जी ना भरेगा

सौर बार देखों फिर जी करेगा

व्याकुल पड़े है, कबसे खड़े है-2

दर्शन के प्यासे सब नर नारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी-न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)


चौदह बरस का बनवास पाया

माता-पिता का वचन निभाया-2

धोखे से हरली रावण ने सीता

रावण को मरा लंका को जीता-2

कब-कब ये आये, तब-तब ये आये-2

जब-जब ये दुनिया इनको पुकारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

एक तरफ लक्ष्मण, एक तरफ सीता

बीच में जगत के पालनहारी

राम जी के निकली सवारी

राम जी के लीला है न्यारी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)-3

-----------------------ooo----------------------


Thursday, 30 March 2023

मेरे घर राम आयें है // Mere Ghar Ram Aaye Hain

 








मेरे चौखठ पे चलके आज चारों धाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

कथा सबरी की जैसे जुड़ गई मेरी कहानी से

ना रोको आज धोने दो चरण आँखों के पानी से

बहुत खुश है मेरे आँसु के प्रभु के काम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है


तुमको पाके क्या पाया है श्रृष्टि के कण-कण से पुछो

तुमको खोने का दुख क्या है कौशल्या के मन से पुछो

द्वार मेरे ये अभागे आज इनके भाग जागे 

बड़ी लम्बी इंतजारी हुई रघुवर तुम्हारी तब आई है सवारी

संदेशे आज खुशियों के हमारे नाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

दर्शन पाके हे आवतारी 

धन्य हुवे है नैन पुजारी

जीवन नईया तुने तारी

मंगल भवनऽ अमंगल हारी-2

निर्धन का तुम धन है राघव

तुम्ही रामायण हो राघव

सब दुख हरना अवध बिहारी

मंगल भवनऽ अमंगल हारी-2

चरण की धूल लेलु मैं मेरे भगवान आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

मेरे चौखठ पे चलके आज चारों धाम आयें है

बजाओं ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है

-------------------ooo-----------------------


Monday, 13 March 2023

पिया लागी लगन // Piya Lagi Lagan

 








इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

किसी ने सच ही कहा है-

बुरा हाल इन बैरान अंखियन का, हो... जाकर देखें नदानी

हो पहले आग लगाएं दिल में, हो... और फिर बरसाएं पानी

इश्क ना करना-इश्क ना करना-2








आ......आ..............................................

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


मेरा सिंदुर है मेरा श्रृंगार है

तु मेरी धड़कने तु मेरा प्यार है

रब से बस एक सौगात मांगु पिया

हर जन्म में तेरा साथ मांगु पिया

मैने हर सांस पे (सांस पे-सांस पे)

मैने हर सांस पे नाम तेरा लिखा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2


लागी-लागी इश्क कही तो लागी बुरी बलाए

दिल की दुश्मन इस रोगी पर किस का जोर चलाएं

मुझे पे छाही है कैसी ए दिवानगी

मैने माना तुझे अपना भगवान जी

मुझको सौगंध साजन मेरे राम की

बिन तेरे मैं नहीं किसी काम की

तेरे तहलीज पे हो...........................

तेरे तहलीज पे दम ए निकेले मेरा-2

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-2

पिया लागी लगन (पिया-पिया)

पिया लागी लगन बस तेरे नाम की

तुझे बलिहारी जाउ कसम राम की-3

इश्क ना करना-इश्क ना करना-4

-----------------ooo-------------------