गंगा जैसा मन तेरा
गोरे मुख पे सबेरा (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
नीली आँखों में बड़ी गहराई है
तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है
तुतो मेरे लिए दुनिया में आई है
झुठे-झुठे तेरे वादे
रस पीने के इरादे (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
तुतो नाम से ही हरजाई है
कभी भँवरे ने भी - हो कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है
कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है
भँवरा कहे या हरजाई कहे या छलिया दीवाना
कुछ भी कहले लेकिन सुनले मैं हूँ तेरा परवाना
मीठी-मीठी बातों के जाल बिछाने से आगे पिछे फेरे लगाने से
कभी इस बहान से कभी उस बहाने से लड़की पटेगी नहीं सीटी बजाने से
सुन प्रेम दीवानी
तु है मेरी राधा रानी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
मैने सीटी नहीं मुरली बजाई है
तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है
कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है
मतलब से तारिफ करे तू मिल करे मतलब से
मिश आई मिश यूू लव आई लव व्यू कहता फिरे ही तबसे
तु जो मिली तो कही लाईन ना मारूंगा (गंगा कसम-साथी)
तुझको ही दिन-रात निहारूंगा (तेरी कसम-साथी)
पूजा करूंगा तेरी आरती उतारूंगा
मैं तो एक पत्नी व्रत धारूंगा (राम की तरह-साथी)
हाँ, राम कसम
ऐसी मुरली बजाए
हर गोपी को नचाए (दोनों पंक्ति को दोहराएं)
जैसी कालीकट कृष्ण कन्हाई है
कभी भँवरे ने भी - हो कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है
तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है
हो...............हो................हो...................................ला....... ला..................... ला.................................
तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है
मैने तेरे संग प्रित लगाई है
-----------------------------ooo----------------------------