> ROJ KA GEET: January 2023

Tuesday, 31 January 2023

गंगा जैसा मन तेरा // Ganga Jaisa Man Hai Tera // तुतो मेरे लिए दुनिया में आई है








गंगा जैसा मन तेरा

गोरे मुख पे सबेरा (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

नीली आँखों में बड़ी गहराई है

तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है

तुतो मेरे लिए दुनिया में आई है

झुठे-झुठे तेरे वादे

रस पीने के इरादे (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

तुतो नाम से ही हरजाई है

कभी भँवरे ने भी - हो कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है

कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है


भँवरा कहे या हरजाई कहे या छलिया दीवाना

कुछ भी कहले लेकिन सुनले मैं हूँ तेरा परवाना

मीठी-मीठी बातों के जाल बिछाने से आगे पिछे फेरे लगाने से

कभी इस बहान से कभी उस बहाने से लड़की पटेगी नहीं सीटी बजाने से

सुन प्रेम दीवानी

तु है मेरी राधा रानी (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

मैने सीटी नहीं मुरली बजाई है

तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है

कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है


मतलब से तारिफ करे तू मिल करे मतलब से

मिश आई मिश यूू लव आई लव व्यू कहता फिरे ही तबसे

तु जो मिली तो कही लाईन ना मारूंगा (गंगा कसम-साथी)

तुझको ही दिन-रात निहारूंगा (तेरी कसम-साथी)

पूजा करूंगा तेरी आरती उतारूंगा

मैं तो एक पत्नी व्रत धारूंगा (राम की तरह-साथी)

हाँ, राम कसम

ऐसी मुरली बजाए

हर गोपी को नचाए (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

जैसी कालीकट कृष्ण कन्हाई है

कभी भँवरे ने भी - हो कभी भँवरे ने भी प्रित निभाई है

तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है


हो...............हो................हो...................................ला....... ला..................... ला................................. 

तुतो मेरे लिए-हो बस मेरे लिए दुनिया में आई है

मैने तेरे संग प्रित लगाई है

-----------------------------ooo----------------------------



Sunday, 29 January 2023

जिस घड़ी तुझको तेरे रब ने बनाया होगा / Jis Ghadi Tujhako Tere Rab Ne Banaya Hoga







जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा-2

तेरा सिंगार-2 फरिस्तों से कराया होगा (दोनों पंक्ति दोहराएं)

जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा


तेरी जुल्फो को, घटाओं ने भिगोंया होगा

तेरी आँखों को, शराबों में डुबोया होगा

तेरे ओठों पे, गुलाबो को निचोड़ा होगा

चाँद कोहिनूर से, जिश्म को धोया होगा

सारी हुरों ने-2 तुझे मिलके सजाया होगा

जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा


सारी कलियों का, तबासुम तुझे बक्सा होगा

उसपे कोयल का, तरंग तुझे सौपा होगा

तेरी पलको पे, सितारों को सजाकर रब ने

सारी दुनिया से जुदा तुझको बनाकर रब ने

हुस्न का नाम-2 किताबों से मिटाया होगा

जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा

--------------------ooo----------------------

Sunday, 22 January 2023

माटी को माँ कहते है / Mati Ko Maa Kahate hai

 









अम्बर तले जग रहे हम तेरे, आँचल तले रहते है

दुनिया में हम ही अकेले है जो, माटी को माँ कहते है

माटी को माँ कहते है


जागे तेरे लिए सारी उमर, तुही आना सुलाने हमे

सर तेरा ऊँचा रहे ऐ वतन, कोई जाने ना जाने हमे

कोई जाने ना जाने हमे

हो खुश्बू के जैसे हवाओं में हम, गुमनाम से बहते है

दुनिया में हम ही अकेले है जो, माटी को माँ कहते है

माटी को माँ कहते है


शायरी - 

ए माँ भरोसा रखना अपने संतानों पर

हम तिरंगा गाड देंगे आसमानों पर

दुश्मनों सुनलों हमे झुकना नहीं आता

तुम्हारी गोलिया कम है हमारी छातिया ज्यादा

हमारे नाम पर ढोलक बजेगी दो जहानों में

मरेंगे यु कि हम जिंदा रहेंगे दस्तानों में

हिन्दुस्तां को नाज होगा हम दीवानों पर

हम तिरंगा गाड देंगे आसमानों पर


जिस्मों पे वरदी ना कांधे सितारे-2

ना झण्ड़े झुकेंगे जिगर पे हमार

पर जाने सारी की जब बात होगी आगे मिलेंगे कतारों हम

तो क्या जमी पे रहे ना रहे मुस्कुराएंगे तारों में हम

मुस्कुराएंगे तारों में हम

ओ बाग हँसता रहे हम जिसे हिन्दुस्तां कहते है

दुनिया में हम ही अकेले है जो, माटी को माँ कहते है

माटी को माँ कहते है

माटी को माँ कहते है - आ माटी को माँ कहते है-2

-----------------------ooo-----------------------------



Thursday, 19 January 2023

माटी के ई बनल शरीरिया / Mati ke ee banal shaririya

 








माटी के ई बनल शरीरिया-2 माटी में मिल जाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई

केहु कुछ लेके नाही जाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई


पाप और पुन्य के दुइगो डगरिया जे बनी जेकर मुसाफिर

मुसाफिर जे बनी जेकर मुसाफिर

धर्म राज के धर्म कटा पर-2 नेकी बदी तौलाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई

केहु कुछ लेके नाही जाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई


चार कहरिया बाँस के डोलिया तापर ललकी चदरिया

चदरिया तापर ललकी चदरिया

सोना जईसन देह के अगिया देला राख बनाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई

केहु कुछ लेके नाही जाई ए भाई हो

केहु कुछ लेके नाही जाई

-------------------------ooo----------------------

Tuesday, 10 January 2023

मन सपना के महल बनावे / Man Sapana Ke Mahal Banave

 








मन सपना के महल बनावे-2

दुनिया ढेला चलावे

जिनिगिया के खेला समझ में ना आवे-2


जब-जब दिन बिगड़े पर होला केहु रोकना पावे-2

जाने काली खाल किस्मत में-2 इना पता चल पावे

जिनिगिया के खेला समझ में ना आवे-2


समये हँसावे समये रूवावे समय ही नाच नाचवे-2

जानबुझ के ना कोई माली-2 आपन बगीया के जरावे

जिनिगिया के खेला समझ में ना आवे-2


बनले के साथी सब केहु होला बिगड़े पे मुँह घुमावे हाय

बनले के साथी सब केहु होला बिगड़े पे मुँह घुमावे

सूरज के डुबते परछाई भी-2 आपन साथ छोड़ावे

जिनिगिया के खेला समझ में ना आवे-2

------------------ooo-------------------

Sunday, 8 January 2023

समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा / Samay Kehuke Na Chhodale Re ba Bekar Kaile Ba








प्रेमवे इंसान के.....इंसान के.........

प्रेमवे इंसान के महान बना देला

प्रेमवे इंसान के सैतान बना देला

प्रेमवे इंसान के हेवान बना देला

प्रेमवे इंसान के महान बना देला


समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा-2

जे जे बनल वीर ओकरे के-2 लाचार कईले बारे-बारे

समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा-2


समय के नाच राजा मोरध्वज के नाचवले

ताम्रध्वज बेटावा पर आरा चलववले

बिप्र सुदामा के समईया ए भईया-2 भिखार ई कईले बारे-बारे

समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा-2


समय के पाके हरि चन्द्र भईले दानी

राजपाट छोड़ी दिहले बेचले आपन रानी

समय डोम किहे राजा के-2 व्यापार कईले बारे-बारे

समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा-2


समय के कारण से रहल ना पुरासारत

समईये करवलस त भईल महाभारत

दादा भीश्व के हिजड़ा ई-2 लाचार कईले बारे-बारे

समय केहुके ना छोड़ले रे बा बेकार कईले बा-2

----------------ooo---------------------------

Saturday, 7 January 2023

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला // Deah Rangila Rangila Desh Mera Rangila








यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदली रंग

यहाँ के बोली में रंगोली सात रंग

घानी पगड़ी पहेने मौसम है

नीली चादर ताने अम्बर है

नदी सुनहरी हरा समुन्दर है ये सगीला

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला


वन्दे मातरम् - वन्दे मातरम् (साथी)


सिन्दुरी गालो वाला सूरज जो करे ठिठोली

शर्मिलेखे तो को ढकले चुनर पीली-पीली

घूंघट में रंग पनघट में रंग चम-चम चमकीला

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला


अबीर गुलाल से चेहरे है यहाँ मुस्कानों की टोली

रंग हँसी में रंग खुशी में रिश्ते ऐसे होली

वादों में रंग यादों में रंग रंग-रंग रंगीला

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला


ईश्क का रंग यहाँ पर गहरा चढ़के कभी ना उतरे

सच्चे प्यार का ठहरे सा रंग छलके पर ना बिखरे

रंग अदा में रंग हया में है रंसीला

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला


यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदली रंग

यहाँ के बोली में रंगोली सात रंग

घानी पगड़ी पहेने मौसम है

नीली चादर ताने अम्बर है

नदी सुनहरी हरा समुन्दर है ये सगीला

देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला

------------000----------------------