जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा-2
तेरा सिंगार-2 फरिस्तों से कराया होगा (दोनों पंक्ति दोहराएं)
जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा
तेरी जुल्फो को, घटाओं ने भिगोंया होगा
तेरी आँखों को, शराबों में डुबोया होगा
तेरे ओठों पे, गुलाबो को निचोड़ा होगा
चाँद कोहिनूर से, जिश्म को धोया होगा
सारी हुरों ने-2 तुझे मिलके सजाया होगा
जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा
सारी कलियों का, तबासुम तुझे बक्सा होगा
उसपे कोयल का, तरंग तुझे सौपा होगा
तेरी पलको पे, सितारों को सजाकर रब ने
सारी दुनिया से जुदा तुझको बनाकर रब ने
हुस्न का नाम-2 किताबों से मिटाया होगा
जिस घड़ी तुझको, तेरे रब ने बनाया होगा
No comments:
Post a Comment