यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदली रंग
यहाँ के बोली में रंगोली सात रंग
घानी पगड़ी पहेने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर है ये सगीला
देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला
वन्दे मातरम् - वन्दे मातरम् (साथी)
सिन्दुरी गालो वाला सूरज जो करे ठिठोली
शर्मिलेखे तो को ढकले चुनर पीली-पीली
घूंघट में रंग पनघट में रंग चम-चम चमकीला
देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला
अबीर गुलाल से चेहरे है यहाँ मुस्कानों की टोली
रंग हँसी में रंग खुशी में रिश्ते ऐसे होली
वादों में रंग यादों में रंग रंग-रंग रंगीला
देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला
ईश्क का रंग यहाँ पर गहरा चढ़के कभी ना उतरे
सच्चे प्यार का ठहरे सा रंग छलके पर ना बिखरे
रंग अदा में रंग हया में है रंसीला
देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला
यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदली रंग
यहाँ के बोली में रंगोली सात रंग
घानी पगड़ी पहेने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर है ये सगीला
देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला
------------000----------------------
No comments:
Post a Comment