बिखरी-बिखरी जुल्फे तेरी, पसीना माँथे पर है
सच तो यह है तुम गुस्से में, और भी प्यारे लगते हो
राहे तकना तारे गिनना, सादिक काम हमारा है
आज मगर क्या बात है तुम जी, जागे-जागे लगते हो
ओ दिल तोड़के-2 हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़के हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़के.......
कर याद ओ जमाना मेरे प्यार का
चैन लुटना तु दिल के करार का (दोनों पंक्ति को दोहराना)
हो जब दुनिया में जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़के हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी
तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
हो तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
हो तेरे दिल वाले-2 टुटे जब तारा
तो रोके फरीयाद करोगी
ओ दिल तोड़के हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी
मेंहदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद गैर का बसाओगी
हो मेंहदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद गैर का बसाओगी
हो मुझे मरने से-2 पहले ही एकीन था
ए काम मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़के हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी
जब लगन की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ए नींद रूठ जाएगी
हो जब लगन की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ए नींद रूठ जाएगी
हो मोती अस्को के-2 गिर जाएगें
जब मुझे याद करोगी
ओ दिल तोड़के हँसती हो मेरा
बफाए मेरी याद करोगी-3
-----------the end-------------
No comments:
Post a Comment