> ROJ KA GEET: मुसाफिर जाने वाले // Musafir Jaane Wale

Sunday, 26 February 2023

मुसाफिर जाने वाले // Musafir Jaane Wale

 








मुसाफिर जाने वाले-2, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


बड़ी मुश्किल से, दिल में अपने-2, लोग बसाते, है कुछ सपने

ये सपने, शिशे के खिलौने, टुट के बस, लगते है रोने

दिलो पे छा जाते है, ये बादल काले-काले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले


ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2

याद आएंगी...हो याद आएंगी बस जाने वालों की कहानीया

ओ दरिया वे पानीया, ए मौजा फिर नहीं आनीया-2


ना जाने क्या, छुट रहा है-2, दिल में बस कुछ, टुट रहा है

ओठो पर नहीं कोई, फिर भी आँखों मे आ गया पानी

नहीं हम भुलने वाले, नहीं तुम भुलने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले

चलो एक दूसरे को, करे रबदे हवाले

------------------ooo--------------------




No comments:

Post a Comment