> ROJ KA GEET: Savan Aaya Badal Chhaya / सावन आया बादल छाये

Saturday, 29 July 2023

Savan Aaya Badal Chhaya / सावन आया बादल छाये

 








सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले


ओ मेरे ढोल साजना मैं तुम से प्यार करू -2

दिन रात तुम्हारा इंतजार करू

दर्द बिछड़ने का बेदर्दी अब तो साहा ना जाये

दूर के मारे नजरों से एक पल भी रहा ना जाये

अब तो आजा साजना कर क्यों मुझे बेकरार हो....

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले


ओ मेरी जिंद मेरीये मैं दिल हार गया -2

घर में जो तुम्हारे पहली बार गया

जल्दी आउंगा मैं लेके डोली और बारात

बनाके दुल्हन ले जाउंगा तुमको अपने साथ

साजन के घर आने का तुम कर लेना इंतजार हो.....

सावन आया बादल छाये

बुलबुल चहेकी फूल खिले (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

आनेवाले सब आये है -2 लेकिन तुम कब आओगे -2

--------------------the end--------------------

No comments:

Post a Comment