> ROJ KA GEET: Kya Tumhe Pata Hai Gulsan // क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

Monday, 29 May 2023

Kya Tumhe Pata Hai Gulsan // क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

 









क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है (दोनों पंक्ति को दोहराएं)

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

...................................म्यूजिक...................................

ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है-2

कुछ-कुछ होता है सांसो में पर ना जानु क्यों होता है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

बाहो में भरके ओ हमको मदहोश बनाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन...ऽऽ

................................म्यूजिक................................

मासूम अदा अंदाज नया फूलों से हंसी ओ चेहरा है-2

मेरे ख्याल के वाजी में उसका ही सिर्फ बसेरा है

हो...... हो...... हो... ऽऽ

हम अपने प्यार की ये बारिस उनपे बरसाने वाले है

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन, मेरे दिलबर आने वाले है 

कलिया ना बिछाना रहो में, हम दिल को बिछाने वाले है

मेरे दिलबर आने वाले है- मेरे दिलबर आने वाले है

------------------the end------------------------




No comments:

Post a Comment