> ROJ KA GEET: जय श्री राम //Jai Shri Ram

Monday, 22 May 2023

जय श्री राम //Jai Shri Ram

 








तेरे ही भरोसे है हम, तेरे ही सहारे

दुविधा के घड़ी में ये मन, तुझको ही पुकारे

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

तुही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-जय श्री राम

..............म्यूजिक...................

थर थराए धारा को धनुष लेके आता है तू (जा...रे ओ-साथी)

जो असंभव को संभव करे वह विधाता है तू (जा...रे ओ-साथी)

सूर्यवंशी जन्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

और राजा धर्म से (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो लड़े सारे दम से 

वो तेज तुझ में भरा

व्रज छाती पे रोके (ओ...ओ...ओ-साथी)

वो समुद्रों के शौपे (ओ...ओ...ओ-साथी)

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा

तेरे ही बल से, है बल हमारा 

विश्वास तुझपे, अविजय हमारा

तुझ से भी बढ़के तेरा नाम

जय श्री राम-जय श्री राम

जय श्री राम-राजा राम-3

जय श्री राम-जय श्री राम

-------------th end-----------

No comments:

Post a Comment