> ROJ KA GEET: यशोमती मईया से बोले नन्दलाला / Yashomati Maiya se Bole Nandlal

Monday, 22 August 2022

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला / Yashomati Maiya se Bole Nandlal









यशोमती मईया से बोले नन्दलाला -2

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला

राधा क्यूँ गोरी......

ओ...............ओ...............ओ...............

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

बोली मुसकाती मईया ललन को बताया -2

कारी अँधियारी आधी रात में तु आया

लाडला कन्हैया मेरा हो............

लाडला कन्हैया मेरा काली कमली वाला इसलिए कला

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

....................म्यूजिक......................

बोली मुसकाती मईया सुन मेरे प्यारे -2

गोरी - गोरी राधिका के नैन कजरारे

काले नैनो वाली ने हो....................

काले नैनो वाली ने ऐसा जादु डाला इसलिए कला

यशोमती मईया से बोले नन्दलाला

राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ कला -2

-------------the end---------------

No comments:

Post a Comment