> ROJ KA GEET: मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना / Mohabbat Na Karna

Sunday, 16 October 2022

मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना / Mohabbat Na Karna

 









आशिको से बस यही एक इलतजा है मेरी

मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना -2 (दोनों पंक्ति दोहराएं)


रब्बा मेरे रब्बा दुहाई है दुहाई-2

दिवानों की किस्मत में लिखी क्यों जुदाई

चाह के भी हम मिल ना पाये

होके जुदा कही मर ना जाये

मेरी तरहा से देखो तुमना आहे भरना

मोहब्बत ...................... -मोहब्बत ना करना

मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना


ना तेरी खाता है ना मेरी ये खाता है -2

क्या है मजबूरी हमे तो ये पता है

आँखों में आंसु हो दिल में है दुहाई

कोई सुनेना अपनी सदाई

चुप-चुपके मेरे जैसे तुम भी ना मरना

मोहब्बत ...................... -मोहब्बत ना करना

मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना

आशिको से बस यही एक इलतजा है मेरी

मोहब्बत ना करना - मोहब्बत ना करना -2

-------------------the end-----------------

No comments:

Post a Comment