अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कबसे दिल दिवाना था
खुदसे भी बेगाना था
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है-4
अब तक मैं चुप रहती थी
तुझसे कुछ नहीं कहती थी
कबसे मैं दिवानी थी
खुदसे भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है-4
ईयू मिली थी नजर से नजर, मैं तुझे प्यार करने लगा था-2
मेरा सौदा ये दिल बेखबर, इन आदाओं पे मरने लगा था
राजे दिल छुपाता था
कुछ ना बोल पाता था
इन बहके नजारों से
कहदू चाँद सितारों से
मैने बफा तेरे साथ की है
आज पहली बार दिल की बात की है-4
चोरी-चोरी मेरे हम सफर, ख्वाब तेरे सजाने लगी थी-2
सारी दुनियाँ को मैं भुलके, तेरे नजदीक आने लगी थी
वो जो शाम गुजरती थी
तेरे नाम गुजरती थी
तेरी याद सताती थी
मुझको नींद ना आती थी
मुझेना पसंद जैसे रात की है
आज पहली बार दिल की बात की है-4
अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कबसे मैं दिवानी थी
खुदसे भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है-4
No comments:
Post a Comment