> ROJ KA GEET: चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसा बाल // Chandi Jaisa Rang Hai Tera Sone Jaise Bal

Friday, 9 December 2022

चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसा बाल // Chandi Jaisa Rang Hai Tera Sone Jaise Bal

 








चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसा बाल

एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


जिस रस्ते से तु गुजरे वह फूलों से भर जाए

तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाए

जो पत्थर छुले गोरी तु ओही राह बन जाए

तु जिसको मिल जाए ओ हो जाए मालामाल

एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


जो बेरंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग

तु नदान ना जाने कैसे रूप चुराते लोग

नजरे भर-भर देखें तुझे आते जाते लोग

छैल छबिली रानी थोड़ा घुंघट और निकाल

एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


घनक घटा कलिया और तारे सब है तेरा रूप

गजले हो गीत हो मेरे सब में तेरा रूप

यूहीं चमकती रहे हमेशा तेरे हुश्न के धूप

तुझे नजर ना लगे किसी की जीए हजारों साल

एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसा बाल

एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल

--------------the end------------------


No comments:

Post a Comment