तुने बेहद रूलाया परदेशी -3
करके वादा ना आया परदेशी -2
रात भर हाय मुझे को जगाए
याद हर पल उसी की सताए (दोनो पंक्ति दोहराना है)
मेरे दिल में समाया परदेशी -3
करके वादा ना आया परदेशी -2
दिल के जख्मों को सीना नहीं है
तेरे बिन मुझको जीना नहीं है (दोनो पंक्ति दोहराना है)
एक तु दिल को भाया परदेशी -3
करके वादा ना आया परदेशी -2
अस्क आँखों से बहने लगे है
लोग दिवाना कहने लगे है (दोनो पंक्ति दोहराना है)
मोड़ पे ऐसे लाया परदेशी -3
करके वादा ना आया परदेशी -2
रब ही जाने ये कैसी वफा है
जाने किस बात पे तु खफा है (दोनो पंक्ति दोहराना है)
हाय कुछ ना बताया परदेशी -3
करके वादा ना आया परदेशी -2
No comments:
Post a Comment